Comedian Aun Ali Khosa: पाकिस्तान काफी समय से महंगाई और नकदी संकट से जूझ रही है. सरकार के पास न होने की वजह से खाने-पीने की चीजों के बढ़ते दाम से परेशान है. पाकिस्तान में आम जनता का बुरा हाल हो रहा है. सरकार ने बिजली बिल और टैक्स भी बड़ा दिए गए हैं. बढ़ते बिजली बिल और टैक्स से जुड़ा पैरोडी सॉन्ग पाकिस्तानी यूट्यूबर और सिंगर आउन अली खोसा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था.
पाकिस्तानी कॉमेडियन आउन अली खोसा (Aun Ali Khosa) के इस गाने में सरकार की आलोचना करते हुए देश की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया है. इस गाने का टाइटल 'बिल बिल पाकिस्तान' है. यह गाना 'दिल दिल पाकिस्तान' का पैरोडी है. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन सरकार को यह गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया.
Aun Ali Khosa's deleted video !
SPREAD THE WORD PLEASE 🙏!#ReleaseAunAliKhosa pic.twitter.com/1lKYNJnwmL— VIRUS 804 (@Ralam93) August 15, 2024Also Read
यूट्यूबर का गाना चैनल से हटा दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह अधिकारियों ने हटवा दिया है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया लेकिन अब यूट्यूबर खतरे में हैं. गाने के रिलीज होने के दो दिन बाद पाकिस्तानी कॉमेडियन और दो activist लापता है. कई यूजर्स ने गाने को लेकर आशंका जताई कि पाकिस्तानी शासन की आलोचना करने वाले इस वीडियो के कारण गायक के अपहरण में देश की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का हाथ हो सकता है. अब अपहरण को लेकर शहबाज शरीफ सरकार को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
आउन अली खोसा के गाने में सरकार पर गलत शासन करने और आम जनता की मदद न करने का आरोप लगाया है. गाने के लिरिक्स मौजूदा हालात के बारे में बताते हैं. इस गाने में यह भी दिखाया गया है कि खराब प्रशासन की वजह से देश को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.