menu-icon
India Daily

Video: 'मैदान में उतरी पुरानी खिलाड़ी...' धमाकेदार भांगड़ा करती दिखीं पंजाबन दादी, फुर्ती देख फटी रह गई लोगों की आंखें!

हाल ही में मोनिका शर्मा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह 'धोल जगीरों दा' पंजाबी गाने पर भंगड़ा करती नजर आ रही हैं. उनका ऊर्जा स्तर युवाओं को भी पीछे छोड़ता है. मोनिका एक शिक्षिका हैं और भंगड़ा का बहुत शौक रखती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Old Woman Dance On Dhol Jageero Da
Courtesy: Instagram

Old Woman Dance On Dhol Jageero Da: हाल ही में एक महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह शादी जैसे किसी कार्यक्रम में धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में महिला 'धोल जगीरों दा' पंजाबी गाने पर भंगड़ा करती दिख रही हैं और उनका एनर्जी लेवल इतना हाई है कि वह युवाओं को भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. महिला का नाम मोनिका शर्मा है और वह एक शिक्षिका हैं. मोनिका को भंगड़ा का इतना शौक है कि वह हर कार्यक्रम में डांस करती हुई नजर आती हैं. 

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @the.bhangra.lover पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 28 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में मोनिका शर्मा एक मारून सलवार सूट पहनकर डांस कर रही हैं और वह पूरी तरह से शो पर छाई हुई हैं. वीडियो में तीन और महिलाएं भी उनके साथ डांस करती हैं, लेकिन मोनिका का डांस और उनका आत्मविश्वास ही सबकी नजरें आकर्षित कर रहा है. 

लोगों ने लिए खूब मजे 

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में तारीफों की बरसात कर दी. एक यूजर ने लिखा, ओए होए!!! इस वजह से मुझे इंटरनेट पसंद है! मजा आ गया'. बकि दूसरे यूजर ने लिखा,'आंटी जी ऐट एंड लेफ्ट नो क्रम्स'. तीसरे यूजर ने कहा, ' इस आंटी के पास अलग ही एनर्जी.'

दादी जी ने जीता लोगों का दिल

मोनिका शर्मा ने अपनी एनर्जी और डांस से यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या होती है और दिल में युवा रहने का कोई उम्र का बंधन नहीं होता. उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस ने सभी को प्रेरित किया है और लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है.