menu-icon
India Daily

साहिब बाली ने बेंगलुरु की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक, नाराज यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

Sahiba Bali Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस साहिब बाली बैंगलोर में बोली जाने वाली अंग्रेजी की तुलना नॉर्थ इंडिया की इंग्लिश से कर रहीं होती हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हैं अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. बता दें, साहिब बाली फिल्म 'लैला-मजनू' और 'बार्ड ऑफ ब्लड' में नजर आईं थीं

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sahiba Bali Viral Video
Courtesy: Social Media

Sahiba Bali: डिजिटल दौर में जहां एक तरफ लोग अपनी राय या टिप्पणी खुलकर दें सकते हैं वहीं गलत राय पर विवाद का तूफान भी खड़ा हो सकता है. अब अपनी टिप्पणी की वजह से एक्ट्रेस साहिब बाली को विवाद का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, उन्होंने एक पॉडकास्ट में बेंगलुरु की अंग्रेजी की नॉर्थ इंडिया की अंग्रेजी से तुलना की थी. इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. 

हाल ही में एक्ट्रेस साहिब बाली एक पॉडकास्ट में नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि अलग-अलग शहर आपको कैसे प्रभावित करता है. इसके साथ उन्होंने तुलना की दक्षिणी और उत्तरी भारत में अंग्रेजी अलग-अलग तरीके से कैसे बोली जाती है. साहिब बाली के इस टिप्पणी पर यूजर्स नाराज हैं और कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की. 

साहिब बाली ने कही ये बात

अमीन जजायेरी को इंटरव्यू देते हुए वह कहती हैं, "भारत में आप जहां भी जाते हैं, वहां अलग-अलग अंग्रेजी बोली जाती है. जैसे बेंगलुरु की अंग्रेजी बहुत अलग होती है." इसके बाद एक्ट्रेस बेंगलुरु की अंग्रेजी की एक्टिंग करते हुए कहती हैं, " उनकी बोली से लगता है कि आप परेशान हो." पॉडकास्ट में एक्ट्रेस साहिब बाली एक बेंगलुरु का एक किस्सा बताते हुए कहती हैं, "मैं एक बार रोड ट्रिप पर थी तभी एक पुलिस ऑफिसर आया, पता नहीं कैसे मैं भी बेंगलुरु की अंग्रेजी बोलने लगी थी."

यूजर्स हुए नाराज

एक्ट्रेस साहिब बाली का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 8.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखकर कई यूजर्स भड़क उठे हैं और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,"मानो उत्तर भारतीयों का लहजा ब्रिटिश है की तरह है". दूसरे यूजर ने लिखा, "एक बेंगलुरुवासी होने के नाते, मैं आपको बता सकता हूं कि हम इस तरह से बात नहीं करते हैं". बता दें, एक्ट्रेस साहिब बाली पॉपुलर फिल्म लैला-मजनू और बार्ड ऑफ ब्लड के लिए पहचानी जाती हैं.