Muslim family celebrates Diwali 2025 on the road: भारत विविधता से भरा देश है, जहां हर धर्म और समुदाय एक-दूसरे के त्योहारों की खुशी में शामिल होता है. इसी एकता और सद्भाव की मिसाल हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिली, जब एक मुस्लिम परिवार ने अपने बच्चों की खुशी के लिए सड़क पर दिवाली मनाई. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गया है और लोगों के दिलों को छू रहा है.
वायरल वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ सड़क पर पटाखे फोड़ता नजर आ रहा है. परिवार के चेहरों पर मुस्कान साफ झलकती है. बताया जा रहा है कि यह परिवार अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए घर के बाहर दिवाली मना रहा था.
वीडियो को X यूजर @ocjain4 ने शेयर करते हुए लिखा, “एक मुस्लिम परिवार अपने बेटों की इच्छा पूरी करने के लिए सड़कों पर छिपकर दीपावली मनाने के लिए मजबूर है, क्योंकि अगर वे घर पर दीपावली मनाएंगे तो उनका समाज उन्हें फतवा देने से लेकर इस्लाम से ख़ारिज करने की धमकियां देगा.”
'दिल को छू लेने वाला वीडियो'
वीडियो वायरल होने के बाद, नेटिज़न्स ने इस परिवार के साहस और प्रेम की जमकर सराहना की. कई लोगों ने कमेंट कर लिखा कि यह दृश्य “भारत की एकता और भाईचारे की असली तस्वीर” है. एक यूजर ने लिखा, “दिल को छू लेने वाला वीडियो." वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है.”
एक मुस्लिम परिवार अपने बेटों की इच्छा पूरी करने के लिए सड़कों पर छिपकर दीपावली मनाने के लिए मजबूर है,
— Ocean Jain (@ocjain4) October 22, 2025
क्योंकि अगर वे घर पर दीपावली मनाएंगे तो उनका समाज उन्हें फतवा देने से लेकर इस्लाम से ख़ारिज करने की धमकियां देगा..!! pic.twitter.com/XExBPcjum3
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि किसी त्योहार को मनाना केवल धर्म से नहीं, बल्कि भावनाओं और इंसानियत से जुड़ा होता है. बच्चों की खुशी के लिए पिता का यह कदम इस बात की ओर इशारा करता है कि त्योहारों की असली भावना प्रेम, सौहार्द और एकता में बसती है.
भारत की झलक प्यार और अपनापन हर मतभेद से ऊपर
यह घटना इस बात की याद भी दिलाती है कि भले ही समाज में कुछ कट्टर विचारधाराएं मौजूद हों, लेकिन आम लोग अपने दिल में एक-दूसरे के प्रति सम्मान और अपनापन रखते हैं. इस वीडियो ने न केवल सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारत की असली ताकत उसकी सांप्रदायिक एकता और सांस्कृतिक विविधता में है.
यह वीडियो सिर्फ एक परिवार की कहानी नहीं, बल्कि उस भारत की झलक है जहां प्यार और अपनापन हर मतभेद से ऊपर है. यह संदेश देता है कि जब तक लोग एक-दूसरे की खुशियों में शामिल रहेंगे, तब तक भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब यूं ही चमकती रहेगी. वीडियो कब और कहा का है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. साथ ही इंडिया डेली लाइव इस बात की पुष्टि नहीं करता कि ये लोग सड़क पर दिवाली क्यों मना रहे हैं.