Canada Diwali Celebration: कनाडा के टोरंटो शहर में इस बार दिवाली का उत्सव कुछ खास नजारा लेकर आया. सोशल मीडिया पर ग्रेरार्ड स्ट्रीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हर तरफ रोशनी, आतिशबाजी और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @yourbossgirll नामक अकाउंट से साझा किया गया है और अब तक हजारों लोगों ने इसे देखा और पसंद किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी ग्रेरार्ड स्ट्रीट रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रही है. भारतीय पारंपरिक कपड़ों में लोग नजर आ रहे हैं. मिठाई की दुकानों से लेकर रंगोली और सजावटी दीयों तक, हर चीज़ ने सड़क को 'मिनी इंडिया' में बदल दिया है. आतिशबाजी ने रात के आसमान को चमका दिया, जबकि मेला जैसे माहौल ने इस उत्सव को और भी भव्य बना दिया.
Also Read
- मां-बाप ने 15 साल की बेटी को कमरे में किया कैद, 27 साल बाद खुला राज, हालत देख पुलिस के भी उड़े होश
- भारत में महिला के साथ 7 'शैतानों' ने किया गैंगरेप, बाइक पर अफगानिस्तान पहुंच कर रचा इतिहास लेकिन 'तालिबान राज' में झेली कई यातनाएं
- 'मुझे घर जाना है...', IRCTC की साइट ठप होने से दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए तरस रहे लोग, Memes के जरिए किया दर्द बयां!
कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह टोरंटो नहीं, बल्कि दिल्ली या मुंबई लग रहा है. यूजर्स ने कहा कि भारत की संस्कृति जहां भी जाती है, वहां अपनी छाप छोड़ जाती है. यह वीडियो न सिर्फ टोरंटो में भारतीय समुदाय के जोश को दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि दिवाली अब भारत तक सीमित नहीं रही. यह अब एक वैश्विक त्योहार बन चुकी है.
ग्रेरार्ड स्ट्रीट हर साल दिवाली पर एक मिनी इंडिया में बदल जाती है, जहां न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि स्थानीय लोग भी शामिल होकर इस उत्सव का हिस्सा बनते हैं. मिठाइयों की खुशबू, पारंपरिक नृत्य और संगीत की धुनों ने पूरे इलाके को भारतीयता से भर दिया. लोगों ने कहा कि यह नजारा गर्व से भर देने वाला है क्योंकि यह दिखाता है कि भारतीय संस्कृति अब दुनिया के हर कोने में सम्मान और अपनापन पा रही है.