Viral Video: एमसीसी वीकडेज बैश XIX के फाइनल के दौरान हाथापाई देखने को मिली, जब रबदान क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज काशिफ मुहम्मद को एरोविसा क्रिकेट के गेंदबाज नासिर अली ने बुरी तरह से आउट कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में, गुस्से में अली को जश्न मनाते और काशिफ के चेहरे पर कुछ शब्द कहते हुए देखा जा सकता है. पहले तो बल्लेबाज ने अनदेखा किया, लेकिन जब अली ने अपनी मौखिक झड़प जारी रखी, तो काशिफ ने पलटकर जवाब दिया.
KALESH on Cricket Pitch 🥵 pic.twitter.com/mhvNYFIp4I
— Sameer Allana (@HitmanCricket) September 25, 2024Also Read
जुबानी जंग जल्द ही एक शारीरिक झड़प में बदल गई. काशिफ के बल्लेबाजी साथी, एरोविसा के खिलाड़ियों और अंपायरों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की. वायरल वीडियो में अली को काशिफ का बल्ला पकड़कर उसे मारने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. बल्ला हाथ से छूटने के बाद काशिफ ने उसे उठाया और अली को मारने की कोशिश की, जबकि अन्य खिलाड़ी दोनों को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
एमसीसी वीकडे बैश XIX लीग दुबई में खेली जाती है. वायरल वीडियो एरोविसा क्रिकेट और रबादान क्रिकेट क्लब के बीच मारपीट का बताया जा रहा है.
क्रिकेट के ग्राउंड में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. पिछले साल बांग्लादेश में भी एक सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान इस तरह की घटना सामने आई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.