menu-icon
India Daily

Viral Video: क्रिकेटरों के बीच मैदान पर मारपीट, 'तलवारों' की तरह इस्तेमाल हुए बल्ले

Viral Video: एमसीसी वीकडेज बैश XIX के फाइनल में, रबदान क्रिकेट क्लब के काशिफ मुहम्मद और एरोविसा क्रिकेट के नासिर अली के बीच हाथापाई हुई. घटना की शुरुआत अली की ओर से काशिफ को आक्रामक तरीके से बाहर निकालने से हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. टीम के साथियों और अंपायरों ने हस्तक्षेप करके दोनों खिलाड़ियों को अलग किया.

India Daily Live
Viral Video: क्रिकेटरों के बीच मैदान पर मारपीट, 'तलवारों' की तरह इस्तेमाल हुए बल्ले
Courtesy: Viral X Post

Viral Video: एमसीसी वीकडेज बैश XIX के फाइनल के दौरान हाथापाई देखने को मिली, जब रबदान क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज काशिफ मुहम्मद को एरोविसा क्रिकेट के गेंदबाज नासिर अली ने बुरी तरह से आउट कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में, गुस्से में अली को जश्न मनाते और काशिफ के चेहरे पर कुछ शब्द कहते हुए देखा जा सकता है. पहले तो बल्लेबाज ने अनदेखा किया, लेकिन जब अली ने अपनी मौखिक झड़प जारी रखी, तो काशिफ ने पलटकर जवाब दिया.

जुबानी जंग जल्द ही एक शारीरिक झड़प में बदल गई. काशिफ के बल्लेबाजी साथी, एरोविसा के खिलाड़ियों और अंपायरों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की. वायरल वीडियो में अली को काशिफ का बल्ला पकड़कर उसे मारने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. बल्ला हाथ से छूटने के बाद काशिफ ने उसे उठाया और अली को मारने की कोशिश की, जबकि अन्य खिलाड़ी दोनों को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

दुबई में खेली जाती है एमसीसी वीकडे बैश XIX लीग

एमसीसी वीकडे बैश XIX लीग दुबई में खेली जाती है. वायरल वीडियो एरोविसा क्रिकेट और रबादान क्रिकेट क्लब के बीच मारपीट का बताया जा रहा है. 

क्रिकेट के ग्राउंड में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. पिछले साल बांग्लादेश में भी एक सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान इस तरह की घटना सामने आई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.