menu-icon
India Daily

तड़पती मछलियों की बनाई माला और फिर गले में शान से डाला, Video में देखें इंफ्लूएंसर की हरकत

Viral Video: इन्फ्लुएंसर नेनावथ थरुन ने मछली से बनी एक ड्रेस में एक वीडियो पोस्ट करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसमें मछली की पट्टियाँ, एक्सेसरीज. और एक क्लच बैग था.

Gyanendra Tiwari
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब ट्रेंड्स का सिलसिला जारी है, लेकिन इस बार एक इंफ्लूएंसर ने हद ही कर दी. नेनावथ थरुन नाम के इस कंटेंट क्रिएटर ने ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. उनकी हरकत देखकर हर कोई हैरान है.

थरुन ने अपने लेटेस्ट वीडियो में एक ऐसी ड्रेस पहनी है, जिसे मछलियों से बनाया गया है. यह ड्रेस न तो किसी पारंपरिक फैब्रिक से बनी है और न ही किसी आम डिजाइन का हिस्सा है. इस अनोखे परिधान में मछलियों को जोड़कर एक ड्रेस तैयार की गई है. ड्रेस में स्लीवलेस डिजाइन के साथ कंधों पर मछलियों को स्ट्रैप्स के रूप में इस्तेमाल किया गया है, जबकि शरीर के बाकी हिस्से को भी मछलियों से ढका गया है.

वीडियो हुआ वायरल

इंफ्लूएंसर ने इस वीडियो को "लेटेस्ट फैशन" कैप्शन के साथ पोस्ट किया, और देखते ही देखते यह वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले. कई यूजर्स ने इसे लेकर मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने इसे "क्रिएटिव" कहा, तो किसी ने हैरानी जताई कि आखिर यह सोच कहां से आती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NENAVATH THARUN (@tik_toker_tharun_nayak)

मछली से बनी ज्वेलरी ने किया लुक पूरा

थरुन यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने आउटफिट को मछली से बनी ज्वेलरी के साथ मैच किया. उनकी नेकलेस और ईयररिंग्स भी मछलियों से बनी थीं. इतना ही नहीं, उनके हाथ में मछली-प्रेरित क्लच बैग भी था. यह पूरी तरह से एक फिश-थीम्ड लुक था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

हालांकि, यह लुक फैशन के लिए गंभीर प्रयास कम और मनोरंजन के लिए ज्यादा था. लोगों ने इसे मजाकिया और दिलचस्प बताया. थरुन की इस हरकत को ज्यादातर लोग हल्के-फुल्के मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं.