menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: अघोरी बाबा के प्यार में पागल हुई रशियन लड़की, Video इंटरनेट पर मचा रहा है तहलका

वीडियो में महिला ने कि उसने सनातन धर्म को अपनाया है. साथ ही, उसके शरीर पर भगवान गणेश का टैटू भी दिखाया गया है. वह अपनी आध्यात्मिक यात्रा के बारे में लोगों से बात करती है और धर्म के महत्व को समझाती है.

Gyanendra Tiwari
Mahakumbh 2025: अघोरी बाबा के प्यार में पागल हुई रशियन लड़की, Video इंटरनेट पर मचा रहा है तहलका
Courtesy: Social Media

Mahakumbh 2025 Video: प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. लाखों श्रद्धालु और कई संत इसमें भाग ले रहे हैं. इस दौरान एक अनोखी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जो एक अघोरी बाबा और एक रूसी महिला के बीच की है. लेकिन क्या यह कहानी सच है या महज एक अफवाह?

अघोरी बाबा और रूसी महिला की प्रेम कहानी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक रूसी महिला अघोरी बाबा को अपने पति के रूप में संबोधित करती है. इस महिला का दावा है कि उसने अपने देश को छोड़कर भारत में बसने का फैसला लिया है, क्योंकि वह अघोरी बाबा से बेहद प्यार करने लगी थी. यह कहानी लोगों की जिज्ञासा का केंद्र बन गई है, क्योंकि अघोरी अपने जीवन में दुनियावी संबंधों से दूर रहते हैं और बेहद कठोर साधना करते हैं.

क्या शादी सच्ची है?

हालांकि यह कहानी वायरल हो गई है, लेकिन इस विवाह की सच्चाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि अघोरी बाबा ने इस विषय पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी और बस मुस्कुरा कर रह गए. अघोरी साधुओं की दुनिया बेहद रहस्यमयी होती है, जहां वे सांसारिक सुख-साधनों से दूर रहकर अपनी साधना में लीन रहते हैं.

अघोरी बाबा के जीवन का उद्देश्य आत्मा की शुद्धता और मोक्ष की प्राप्ति है, और यह माना जाता है कि वे किसी भी तरह के सांसारिक संबंधों से दूर रहते हैं. ऐसे में इस प्रेम और विवाह की सच्चाई पर शंका उठना स्वाभाविक है.

सोशल मीडिया पर चर्चाएं

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी बहस हो रही है. कुछ लोग इसे सच्ची प्रेम कहानी मानते हैं, जबकि कुछ इसे एक अफवाह मानते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहे युवक का कहना है कि वह इस जोड़े का साक्षात्कार कर रहा है, लेकिन इस मामले में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिल पाए हैं.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अघोरी बाबा की शादी को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं. क्या एक अघोरी साधू किसी महिला के साथ विवाह कर सकता है? क्या यह प्यार और विवाह सच में हो सकता है या यह केवल एक प्रचार का हिस्सा है? इन सवालों के जवाब अघोरी बाबा ही दे सकते हैं.