menu-icon
India Daily

'Sorry Bubu', प्रेमिका को मनाने के लिए Pookie बॉयफ्रेंड ने मेरठ-नोएडा में चिपका दिए पोस्टर, इलाके में मच गई हलचल

मेरठ के गंगानगर इलाके में 'Sorry Bubu' लिखे पोस्टर लगाए गए हैं, जो बाजार, घरों की दीवारों और रोड बैरियर पर चिपके हुए हैं. नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास इन पोस्टरों की वीडियो और फोटो वायरल हो गई हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

princy
Edited By: Princy Sharma
'Sorry Bubu', प्रेमिका को मनाने के लिए Pookie बॉयफ्रेंड ने मेरठ-नोएडा में चिपका दिए पोस्टर, इलाके में मच गई हलचल
Courtesy: Twitter

Sorry Bubu Posters: मेरठ के गंगानगर इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने 'Sorry Bubu' लिखे पोस्टर पूरे इलाके में चिपका दिए हैं. ये पोस्टर बाजार, घरों की दीवारों और रोड बैरियर पर लगाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में विवाद की स्थिति बन गई है.

हाल ही में नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास फुट-ओवर ब्रिज पर इन पोस्टरों की वीडियो और फोटो वायरल हो गई, जिसमें 30-40 पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह माना जा रहा है कि यह किसी शरारती व्यक्ति का काम हो सकता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Informed (@informed.in)

क्या है 'Sorry Bubu' का राज?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में फुट-ओवर ब्रिज पर  'Sorry Bubu' पोस्टर दोनों तरफ चिपके हुए दिखाए गए हैं. इसके साथ ही कुछ जगहों पर 'Sorry Bubu' शब्द स्प्रे पेंट के जरिए भी लिखे गए हैं. हर कोई इस पोस्टर को देखकर हैरान हैं.

गंगानगर के मुख्य सड़क और एचपी ब्लॉक के पास भी यह पोस्टर नजर आए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर मौजूद पोल और फुट-ओवरब्रिज पर  'Sorry Bubu' के पोस्टर लगे हुए हैं. इस वीडियो को अब तक 1000 लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट्स भी किया है. 

पुलिस की जांच जारी  

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बोटैनिकल गार्डन क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. एक खास टीम बनाई गई है, जो इस शरारत करने वाले व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास कर रही है. हालांकि, पुलिस को लगता है कि यह किसी शरारती व्यक्ति का काम हो सकता है, लेकिन वे अब भी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इसके पीछे असल उद्देश्य क्या हो सकता है.