पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में जंगल के खूंखार जानवरों का रिहायशी इलाकों में दखल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा वीडियो नैनीताल के बेतालघाट का है, जहां एक तेंदुआ बेतालघाट पुलिस स्टेशन में घुसकर एक कुत्ते को अपने मुंह में दबाकर ले गया. यह पूरी घटना पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह घटना 17 नवंबर 2025 की है. रात के अंधेरे में एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में आता है और पुलिस स्टेशन का गेट खुला पाकर उसमें दाखिल हो जाता है. तेंदुए के देखकर कुत्ता अपनी जान की परवाह किए बिना उस पर झपड़ पड़ता है लेकिन तेंदुए के आए उसकी एक नहीं चलती. आखिरकार तेंदुआ उसे अपने मुंह में दबाकर वहां से भाग जाता है.
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कुत्ता हिम्मत दिखाकर तेंदुए से भिड़ जाता है. अगर यहां कोई इंसान होता तो उसकी पेंट गीली हो गई होती.
तेंदुआ भले ही कुत्ते को अपने जबड़े में दबाकर वहां से ले गया लेकिन कहा जा रहा है कि कुत्ता तेंदुए की पकड़ से छूटकर वहां से भागने में कामयाब रहा.
Shocking CCTV footage from 17.11.2025 in Betalghat, Nainital district
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) November 20, 2025
Wildlife intrusion in the hills is becoming uncontrollable. A leopard was caught on CCTV inside the Betalghat Police Station, grabbing a dog from within the station premises.
Thankfully the dog managed to… pic.twitter.com/NAp2nR3NwS
इस वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस स्टेशन भी तेंदुए से सुरक्षित नहीं हैं तो आम रिहायशी इलाकों में डर का क्या माहौल होगा इस बात का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है. इससे पहले भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक गुलदार घात लगाकर घर के बाहर बैठा रहा और मौका पाकर उसने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया.
जंगली जानवरों को लेकर पहाड़ों पर हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. आए दिन जंगल के खूंखार जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में दाखिल हो रहे हैं और पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं. अगर एक्शन नहीं लिया गया तो इंसान भी किसी क्षण इनका शिकार हो सकते हैं.