menu-icon
India Daily

'जिंदगी भर भूलेगा ना कर दूंगी वो हाल वे...', डांस करते-करते फरार हुई दुल्हन, कर्ज लेकर शादी करने वाला दूल्हा हुआ बर्बाद; देखें वीडियो

दूल्हे सुनील गौतम ने 3 बीघा जमीन गिरवी रखकर अपनी शादी की तैयारियां की थीं. दूल्हन के फरार होने के बाद बारात खाली हाथ ही वापस लौट गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bride absconds before her farewell in Barabanki
Courtesy: @SachinGuptaUP

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के कोतवाली नगर के बंकी गांव में एक शादी उस वक्त चर्चा का विषय बन गई जब खुशियों से भरी रात के बाद सुबह अचानक माहौल तनाव में बदल गया. वर-वधु ने पूरी रस्में निभाईं, जयमाल से लेकर सात फेरे तक सब कुछ उत्साह के साथ पूरा हुआ. डांस फ्लोर पर दोनों की खिलखिलाहट भी सभी को भावुक कर रही थी लेकिन विदाई से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन जेवरात समेत रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई, जिससे पूरा परिवार सकते में आ गया और शादी का माहौल पलभर में बिगड़ गया. 

दूल्हे ने गिरवी रखी थी तीन बीघा जमीन

 तीन महीने पहले बंकी निवासी बंशीलाल गौतम की बेटी पल्लवी का विवाह घुंघटेर निवासी सुनील गौतम से तय हुआ था. जानकारी के अनुसार सुनील कुमार ने 3 बीघा जमीन गिरवी रखकर अपनी शादी की तैयारियां की थी और 90 बाराती और 11 गाड़ियों के साथ बारात लेकर पहुंचे थे.

'जिंदगी भर भूलेगा ना कर दूंगी वो हाल वे...'

दूल्हा धूमधाम के साथ 18 नवंबर की रात बारात लेकर पहुंचा था. सभी रस्में पूरी होने के बाद देर रात दोनों ने खूब डांस किया और माहौल पूरी तरह खुशियों से भरा हुआ था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह खुशियों की रात अगले ही दिन दुख की घड़ी में बदल जाएगी.

देर रात हुई गुमशुदगी का खुलासा

सुबह विदाई की तैयारी शुरू हुई तो वधु पक्ष की ओर से लगातार देरी की जा रही थी. दुल्हन के घर वाले बेटी की विदाई को लेकर लगातार बहाने बनाते रहे और टाल मटोल करते रहे, लेकिन जब उनकी बादें संदिग्ध लगने लगीं तो दूल्हे ने नाराजगी जताई. इसके बाद दुल्हन के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी कहीं चली गई है और उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. यह सुनते ही दूल्हे के होश फाख्ता हो गए.

जेवरात और सामान के साथ हुई फरार

दूल्हे और उसके परिजन घंटों तक दुल्हन की खोज में लगे रहे लेकिन न दुल्हन मिली, न ही उसके साथ गए कीमती जेवरात और सामान. अंत में बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता गया और जेवर वापस करने को लेकर लंबी बहस भी हुई. दुल्हन के उसके प्रेमी के साथ फरार होने की आशंका जताई जा रही है. 

पुलिस में पहुंचा मामला

तनाव बढ़ने पर मामला पुलिस के पास गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की. चौकी इंचार्ज मिथलेश चौहान ने बताया कि युवती पहले भी एक युवक संग लापता हो चुकी है, जो इस समय जेल में बंद है. अभी औपचारिक तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.