उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के कोतवाली नगर के बंकी गांव में एक शादी उस वक्त चर्चा का विषय बन गई जब खुशियों से भरी रात के बाद सुबह अचानक माहौल तनाव में बदल गया. वर-वधु ने पूरी रस्में निभाईं, जयमाल से लेकर सात फेरे तक सब कुछ उत्साह के साथ पूरा हुआ. डांस फ्लोर पर दोनों की खिलखिलाहट भी सभी को भावुक कर रही थी लेकिन विदाई से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन जेवरात समेत रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई, जिससे पूरा परिवार सकते में आ गया और शादी का माहौल पलभर में बिगड़ गया.
तीन महीने पहले बंकी निवासी बंशीलाल गौतम की बेटी पल्लवी का विवाह घुंघटेर निवासी सुनील गौतम से तय हुआ था. जानकारी के अनुसार सुनील कुमार ने 3 बीघा जमीन गिरवी रखकर अपनी शादी की तैयारियां की थी और 90 बाराती और 11 गाड़ियों के साथ बारात लेकर पहुंचे थे.
दूल्हा धूमधाम के साथ 18 नवंबर की रात बारात लेकर पहुंचा था. सभी रस्में पूरी होने के बाद देर रात दोनों ने खूब डांस किया और माहौल पूरी तरह खुशियों से भरा हुआ था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह खुशियों की रात अगले ही दिन दुख की घड़ी में बदल जाएगी.
DJ पर दूल्हे संग डांस कर रही ये दुल्हन विदाई से ठीक पहले गायब हो गई। जयमाला हुई, 7 फेरे हुए। मांग में सिंदूर भरा गया। विदाई की बारी आई तो दुल्हन लापता थी। बिना दुल्हन बारात वापस लौट गई। दूल्हे सुशील ने 3 बीघा जमीन गिरवीं रखकर शादी की तैयारियां की थी।
📍जिला बाराबंकी, यूपी pic.twitter.com/VJlNPJgjXP— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 20, 2025Also Read
सुबह विदाई की तैयारी शुरू हुई तो वधु पक्ष की ओर से लगातार देरी की जा रही थी. दुल्हन के घर वाले बेटी की विदाई को लेकर लगातार बहाने बनाते रहे और टाल मटोल करते रहे, लेकिन जब उनकी बादें संदिग्ध लगने लगीं तो दूल्हे ने नाराजगी जताई. इसके बाद दुल्हन के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी कहीं चली गई है और उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. यह सुनते ही दूल्हे के होश फाख्ता हो गए.
दूल्हे और उसके परिजन घंटों तक दुल्हन की खोज में लगे रहे लेकिन न दुल्हन मिली, न ही उसके साथ गए कीमती जेवरात और सामान. अंत में बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता गया और जेवर वापस करने को लेकर लंबी बहस भी हुई. दुल्हन के उसके प्रेमी के साथ फरार होने की आशंका जताई जा रही है.
तनाव बढ़ने पर मामला पुलिस के पास गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की. चौकी इंचार्ज मिथलेश चौहान ने बताया कि युवती पहले भी एक युवक संग लापता हो चुकी है, जो इस समय जेल में बंद है. अभी औपचारिक तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.