menu-icon
India Daily

'बुर्ज खलीफा गायब!', दिल्ली की तरह हुआ UAE का हाल, Video शेयर कर लोगों ने जताई हैरानी

UAE में गुरुवार सुबह अचानक घने कोहरे ने लोगों को चौंका दिया. कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई, जिससे आगे देखना मुश्किल हो गया. खतरे को देखते हुए UAE के मौसम विभाग NCM ने तुरंत रेड और येलो अलर्ट जारी किया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Dubai Fog Video India Daily
Courtesy: Instagram @shreyagarg6069

नई दिल्ली: UAE में लोग गुरुवार सुबह मौसम में एक हैरान करने वाले और बड़े बदलाव के साथ जागे, क्योंकि देश के कई हिस्से पूरी तरह से घने कोहरे में ढके हुए थे. कोहरा इतना घना था कि कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग जीरो थी, जिससे कुछ मीटर आगे भी देखना मुश्किल हो गया था. UAE के नेशनल सेंटर ऑफ मेटियोरोलॉजी (NCM) ने तुरंत रेड और येलो वेदर अलर्ट जारी किए, जिसमें लोगों को खतरनाक ड्राइविंग कंडीशन के बारे में चेतावनी दी गई.

लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया पर इस अजीब नजारे की फोटो और वीडियो पोस्ट कीं. दुबई में रहने वाले कई भारतीयों ने भी अपने अनुभव शेयर किए. एक भारतीय ट्रैवल ब्लॉगर कपल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अभी कुछ इलाकों में सचमुच 0 विजिबिलिटी है. लेकिन सुबह ठंडी और अच्छी लग रही है! यहां देखें वीडियो

'बुर्ज खलीफा भी सो...'

एक और वायरल वीडियो में, एक महिला ने मजाक में कहा, 'बुर्ज खलीफा गायब है!' दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का जिक्र करते हुए जो कोहरे में पूरी तरह से छिपी हुई थी. एक और यूजर ने मजाक में पोस्ट किया, 'बुर्ज खलीफा भी सो रहा है.' X  पर लोग भी इसमें शामिल हुए. एक व्यक्ति ने कैप्शन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, 'ट्रैफिक धीमा है लेकिन नजारा बहुत अच्छा है.' दूसरे ने लिखा, 'आज दुबई में कितना घना कोहरा है… सभी लोग सुरक्षित ड्राइव करें.' 

कोहरे से ढके ये इलाके

किसी ने तो इसकी तुलना भारत से करते हुए कहा, 'दुबई आज दिल्ली हो रखा है'. दुबई के कोहरे की तुलना दिल्ली के मशहूर सर्दियों के स्मॉग से की. गल्फ न्यूज के अनुसार, कोहरे ने कई इलाकों को ढक लिया जैसे शारजाह का अल कारायन, अबू धाबी का जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई का अल लिसाली और अल कुद्रा और अबू धाबी का सेह शुएब और अल अजबान

पुलिस ने सुरक्षा चेतावनी जारी की

दुबई पुलिस और अबू धाबी पुलिस दोनों ने सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की. दुबई पुलिस ने पोस्ट किया, 'कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण सुरक्षित और सावधानी से गाड़ी चलाएं.' अबू धाबी पुलिस ने ड्राइवरों से इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर बदलती स्पीड लिमिट का पालन करने और सावधानी से गाड़ी चलाने का आग्रह किया और कहा, 'सावधान रहें… सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाएं.'