menu-icon
India Daily
share--v1

जानें क्यों वायरल हो रही है इस IRS अधिकारी की UPSC मेंस की मार्कशीट, लोग खूब कर रहे हैं शेयर

आज के समय में लगभग हर रोज किसी न किसी नौकरी को लेकर परीक्षा होती रहती है लेकिन उन सभी में एक ऐसी परीक्षा भी होती है जिस पर देश भर के छात्रों की निगाहें लगी होती है. वह परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज की होती है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
जानें क्यों वायरल हो रही है इस IRS अधिकारी की UPSC मेंस की मार्कशीट, लोग खूब कर रहे हैं शेयर

नई दिल्ली : आज के समय में लगभग हर रोज किसी न किसी नौकरी को लेकर परीक्षा होती रहती है लेकिन उन सभी में एक ऐसी परीक्षा भी होती है जिस पर देश भर के छात्रों की निगाहें लगी होती है. वह परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज की होती है. यह परीक्षा दुनिया भर में आयोजित होने वाली तमाम परीक्षाओं में सबसे कठिन मानी जाती है. उसी कठिन परीक्षा के मेंस की मार्कशीट IRS अधिकारी अंजनी कुमार पांडे ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है "पुरानी फाइलों के समायोजन के दौरान मिली जिंदगी की एक अमूल्य धरोहर"

इतने अंक पाकर हुए थे सलेक्ट

शेयर किए हुए UPSC मेंस मार्कशीट में आप देख सकते हैं कि IRS अधिकारी अंजनी पांडे की यह मार्कशीट 2009 में हुए सिविल सर्विसेज के मेंस की है. जिसमें सभी पेपरों का अंक उसके सामने लिखा हुआ है. इसमें एस्से में उनको 200 में 135 अंक मिले हैं. जनरल स्टडी के पेपर 1 में 300 में से 137 अंक मिले हैं वहीं जनरल स्टडी के पेपर 2 में 300 में से 140 अंक मिले हैं.  उनको ऑप्शनल सब्जेक्ट हिस्ट्री के पेपर 1 में 300 में से 200 अंक मिले हैं. हिस्ट्री के पेपर 2 में 300 में से 148 अंक मिले हैं. इसके साथ उनके दूसरे ऑप्शनल सब्जेक्ट साइकोलॉजी के पेपर 1 में 300 में से 131 अंक मिले हैं. वही साइकोलॉजी के पेपर 2 में 300 में से 145 अंक मिले हैं. कुल मिलाकर लिखित परीक्षा में अंजनी पांडे को 2000 में से 1036 अंक प्राप्त हुए थे. वहीं इंटरव्यू में इनको 300 में से 128 अंक मिले थे. मेंस और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर कुल 2300 अंकों में से इनको 1164 अंक मिले हैं. 

लोगों की ऐसी रही प्रतिक्रिया

ट्विटर पर IRS अधिकारी अंजनी पांडे द्वारा यह मार्कशीट शेयर करने के बाद लोगों ने खूब प्रतिक्रिया की, सुनील नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सर यहीं लक्ष्य अब अपना हैं वहीं विवेक नाम के एक यूजर ने लिखा की सर आज के समय में इतना अंक आता तो आप टॉप कर जाते. आप की जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय इस UPSC सिविल सर्विसेज के मेंस और इंटरव्यू कुल 2025 अंकों का ही होेता है. इसके साथ ही अब ऑप्शनल सब्जेक्ट भी केवल एक ही होता है.