Watch Viral Chinese Painter: चीन का एक पेंटर इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पेंटर का नाम वांग लियांग बताया जा रहा है. यह पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत का रहने वाला है. इस पेंटर के प्रशंसक इसे इंसानी गिरगिट कहते हैं. साथ ही इसे इनविजिबल मैन भी कहा जा रहा है.
चित्रकार वांग लियांग के सोशल मीडिया पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा देते हैं. उनके वीडियोज इंसान को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनने की वकालत करते हैं.
लियांग अपने ब्रश और कलर से सोशल मीडिया यूजर्स को दीवाना बना रहे हैं. वह अपने शरीर को पेंट करके अपने चाहने वालों के लिए तरह-तरह के वीडियो बनाते रहते हैं. वह खुद को प्रकृति से जोड़कर अलग तरह से प्रेजेंट करते हैं. वह कभी फूल बन जाते हैं. कभी पौधे तो कभी कुछ
वांग लियांग का कहना है कि मेरा उद्देश्य है कि मैं लोगों को प्रकृति से जोड़कर रखूं. मैं अपने काम के जरिए पर्यावरण में बदलाव लाने की कोशिश कर रहा हूं.
एक इंस्टाग्राम आईडी से उनकी वीडियो शेयर की गई है. वीडियो में वो अलग-अलग तरह से खुद को प्रेंजेंट कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि कभी वो फूल पत्ती के बीच पहुंचकर फूल बन जाते हैं तो कभी कभी हरियाली बन जा रहे हैं.
वांग लियांग चाहते हैं कि दुनिया का ध्यान पर्यावरण की ओर जाए. लोग पेड़-पौधों को संरक्षित करें. पर्यावरण का ध्यान रखें.चित्रकार वांग लियांग समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
सोशल मीडिया लियांग के वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते हैं. उनके फैंस एनवायरमेंट के प्रति उनकी संवेदनशीलता को देखकर बहुत खुश हो जाते हैं.