menu-icon
India Daily

Video: बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी, डरावना है वीडियो

ट्रेन के भीतर सीट को लेकर हुआ झगड़ा रेल की पटरी पर पहुंच गया. इस दौरान सिर्फ मारपीट ही नहीं हुई, बल्कि चाकू भी चलाई गई. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Begumpura express
Courtesy: x

Video: दो दिन पहले अमेठी जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट को लेकर यात्रियों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें चाकूबाजी की घटना सामने आई. इस विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन में दो पक्षों के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई, जो जल्द ही और भी ज्यादा हिंसक रूप ले लेती है. चाकू का इस्तेमाल करते हुए दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे ट्रेन के भीतर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना के बाद यात्रियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. 

अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

घटना के बाद रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हालांकि, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना के कारण ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

रेलवे ने क्या कहा?

रेलवे विभाग ने इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात की है. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस भी सक्रिय है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने की तैयारी में है. 

रेल की पटरी पर भिड़े यात्री

यात्रियों का कहना है कि ऐसे मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके और रेलवे यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक किस तरह से रेल की पटरियों पर आपस में भिड़े हैं. इस दौरान यदि कोई ट्रेन आ जाती तो, और भी बड़ा हादसा हो सकता था.