Video: जब मंदिर में हाथी को आया गुस्सा..., सूंड में लपेटकर लोगों को लगा फेंकने, 20 लोग घायल

यह घटना केरल में बीपी अंगड़ी स्थित याहू थंगल के मंदिर में चार दिवसीय वार्षिक उत्सव या नेरचा के समाप्त होने से कुछ घंटे पहले हुई.

x
Kamal Kumar Mishra

Kerala Elephant Viral Video: केरल के मलप्पुरम के तिरूर में बीपी अंगड़ी नेरचा के दौरान बुधवार (8 जनवरी, 2025) रात करीब 1 बजे एक हाथी के उत्पात मचाने से दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

यह घटना बीपी अंगड़ी में याहू थंगल के मंदिर में चार दिवसीय वार्षिक उत्सव या नेरचा के खत्म होने से कुछ घंटे पहले हुई. पांच सजे-धजे हाथियों के बीच में खड़ा एक हाथी, जिसका नाम पक्कोथ श्रीकुट्टन था, भीड़ में घुस गया और एक आदमी को उसके पैर से पकड़ लिया. हाथी ने उस आदमी को बेतहाशा घुमाया और उसे भीड़ में फेंक दिया.

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कोट्टाकल के एमआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. 

भगदड़ के बाद ज्यादा लोग हुए घायल

चार दिवसीय नेरचा के समापन समारोह को देखने के लिए एकत्रित हुई भारी भीड़ के बीच हाथियों को खड़ा किया गया था. पोथानूर से जुलूस के आने के तुरंत बाद बीच में मौजूद हाथी क्रोधित हो गया और अपने सामने खड़े लोगों पर हमला कर दिया. लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. अन्य सभी लोग इसलिए घायल हुए क्योंकि वे भागते समय गिर गए.

बताया जा रहा है केरल में मंदिर के अंदर हर साल यह उत्सव मनााया जाता है. भारी संख्या में लोग इसे देखने आते हैं. इस उत्सव के दौरान हाथियों को भी सजाकर लगाया जाता है. दक्षिण भारत में वैसे भी हाथियों का काफी महत्व है. केरल में सभी शुभ कार्यों में हाथी का आगमन भगवान गणेश के तौर पर होता है. इसी दौरान यह घटना हुई.