menu-icon
India Daily

जॉब पाने आया युवक, मिला ताना- ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करते हो? तो नौकरी भूल जाओ; Reddit पर छाया मामला

Viral Reddit Post: एक रेडिट उपयोगकर्ता ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के कारण उन्हें नौकरी से वंचित कर दिया गया, और नियुक्ति प्रबंधक ने उनकी आवागमन की आलोचना की. यह उनके लिए बहुत निराशाजनक अनुभव था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Viral Reddit Post
Courtesy: social media

Viral Reddit Post: नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गए एक युवक को सिर्फ इस वजह से खारिज कर दिया गया क्योंकि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर पहुंचा था. यही नहीं, हायरिंग मैनेजर ने उसकी आलोचना भी की और यहां तक कह दिया कि “कोई भी ऐसे लोगों को नौकरी नहीं देता जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं.”

यह घटना एक Reddit यूजर ने शेयर की है. उसने अपनी पोस्ट का टाइटल रखा, “Nobody will hire you if you use public transport”. पोस्ट में उसने बताया कि इंटरव्यू से पहले मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे से उसे ऑफिस आते देखा और जैसे ही मुलाकात शुरू हुई, सवालों की जगह आलोचना का दौर शुरू हो गया.

'समय पर नहीं आओगे इसलिए मैं ऐसे लोगों को नौकरी नहीं देता...'

उम्मीदवार ने लिखा, “बॉस ने कहा कि उन्होंने मुझे कैमरे में चलते देखा. फिर पूछा कि क्या मेरे पास भरोसेमंद परिवहन का साधन है. उसके बाद उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने के लिए मेरी आलोचना शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समय पर नहीं पहुंचते इसलिए वह कभी ऐसे लोगों को नौकरी नहीं देते.”

बालों के रंग पर भी की टिप्पणी

मामला यहीं नहीं रुका. हायरिंग मैनेजर ने उम्मीदवार के बालों के लाल रंग को भी निशाने पर लिया और कहा कि यह “गैर-पेशेवर” लगता है. पोस्ट के मुताबिक, “उन्होंने मुझसे कोई इंटरव्यू सवाल नहीं पूछा और फिर कहा कि उनके पास काफी आवेदक हैं, इसलिए मैं जवाब की उम्मीद न करूं.”

"नाम नहीं बताऊंगा, लेकिन...''

इस अनुभव के बाद Reddit यूजर ने कहा कि वह Glassdoor पर कंपनी के बारे में रिव्यू लिखने की सोच रहा है लेकिन कंपनी और मैनेजर का नाम उजागर नहीं करेगा. “मैं नाम नहीं बताऊंगा क्योंकि यह इंडस्ट्री छोटी है और मैं नहीं चाहता कि मुझे बदले की भावना से देखा जाए,” उसने लिखा.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

इस पोस्ट के बाद Reddit पर सैकड़ों यूज़र्स ने इस व्यवहार की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, “अगर नौकरी में गाड़ी की ज़रूरत नहीं है तो व्यक्ति का आने का तरीका कोई मायने नहीं रखता.” एक और यूजर ने कहा, “उन्हें चिंता समय पर पहुंचने की नहीं है, उन्हें चिंता यह है कि वे आपको आखिरी समय में बुला नहीं पाएंगे.” एक अन्य ने लिखा, “न्यूयॉर्क सिटी में रोजाना 8 से 10 मिलियन लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से काम पर जाते हैं. यह आदमी तो जैसे पाषाण युग में जी रहा है.”