menu-icon
India Daily

'पॉवर ऑफ तंबाकू...', MRI मशीन पर लेटे-लेटे खैनी मसलने लगा आदमी, वीडियो देख लोगों ने खूब उड़ाया मजाक

Viral Video News: वीडियो में, एक आदमी स्कैन के लिए तैयार होने के लिए लेटा हुआ है, लेकिन चिंतित होने के बजाय, वह 'खैनी' (एक प्रकार का चबाने वाला तंबाकू) बनाने में व्यस्त है. चलिए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Viral Video News
Courtesy: X

Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां लोग तरह-तरह का कंटेंट शेयर करते हैं और हर बार कोई दिलचस्प और यूनिक कंटेंट सबका ध्यान खींच लेता है. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपने शायद अनगिनत वायरल पोस्ट देखे होंगे. फिलहाल, एक वीडियो है आम कंटेंट से काफी अलग होने के कारण  बहुत ध्यान आकर्षित कर रहा है. चलिए जानते हैं कि इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या है. 

वीडियो में एक आदमी अस्पताल में MRI (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) स्कैन की तैयारी करते हुए बेड पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. आम तौर पर, लोग MRI के लिए तैयार होने पर गंभीर या नर्वस महसूस करते हैं, लेकिन इस आदमी की हरकत देखकर हर कोई हैरान हैं. 

खैनी खाते हुए दिखा आदमी

वीडियो में, वह स्कैन के लिए तैयार होने के लिए लेटा हुआ है, लेकिन चिंतित होने के बजाय, वह 'खैनी' (एक प्रकार का चबाने वाला तंबाकू) बनाने में व्यस्त है. खैनी तैयार होने के बाद, वह इसे अपने होठों में दबाता है. वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि यह कब और कहां हुआ, लेकिन यह वायरल हो गया है और कई लोगों को यह मजेदार लग रहा है.

वायरल वीडियो कहां देखें

वीडियो को @PalsSkit नामक अकाउंट द्वारा X (पूर्व में Twitter) पर पोस्ट किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जल्दी से खैनी खा लेता हूं, फिर मैं आराम करूंगा से MRI मशीन में जाऊंगा.' अब तक, वीडियो को कई यूजर्स ने देखा है. वीडियो देखने के बाद, एक यूजर्स ने टिप्पणी की, 'खैनी बहुत जरूरी है!' दूसरे यूजर्स ने लिखा, 'MRI बाद में हो सकता है, जरूरी चीजें पहले.'