बेंगलुरु आईटी हब माना जाता है, यहां आपको एक से बढ़कर एक इंजीनियर देखने को मिल जाएंगे. लेकिन यहां के लोग सिर्फ टेक प्रोफेशनल नहीं बल्कि ऑटो ड्राइवर से लेकर बस कंडक्टर भी मॉर्डन हो गए हैं. अब आप सोचेंगे कि हम ऐसा क्यों कगह रहे हैं तो आज हम आपको एक वीडियो के बारे में बताने वाले हैं जिसको देखने के बाद आप भी कह उठेंगे कि वाह क्या ऑटो ड्राइवर का दिमाग है. इस ऑटो ड्राइवर के जुगाड़ देख आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल, बेंगलुरु से एक मजेदार फोटो सामने आया है जिसको सोशल मीडिया पर 'पीक बेंगलुरु मोमेंट' कहा जा रहा है. इस वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि एक ऑटो ड्राइवर ने अपने कंफर्ट और सेहत का ख्याल रखते हुए अपनी सीट पर ऑफिस वाली चेयर लगवाई है जो कि काफी कंफर्टेबल है.
auto driver’s seat had an office chair fixed for extra comfort, man i love bangalore @peakbengaluru 🤌🏼 pic.twitter.com/D1LjGZOuZl
— Shivani Matlapudi (@shivaniiiiiii_) September 23, 2024
ऑटो ड्राइवर ने अपने बैक को सपोर्ट करने वाले ऐसा काम किया है और ऑटो चला रहा है. ऑफिस चेयर जिसके कारण उसे दिनभर बैठने में कोई दिक्कत नहीं होगी. ऑटो ड्राइवर का ये दिमाग देख हर कोई हैरान है.
इस फोटो को शिवानी माटलापुडी नाम के यूजर्स ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए शिवानी ने कैप्शन में लिखा है- 'ऑटो ड्राइवर ने सीट की जगह ऑफिस चेयर एक्स्ट्रा कंफर्ट के लिए लगाया है. मैन... मुझे बेंगलुरु से प्यार है.'
इसके अलावा, ऑटो ड्राइवर ने अपनी स्मार्टवॉच में क्यूआर लगा रखा है जिसे स्कैन करके लोग उन्हें पेमेंट आसानी से कर रहे हैं. लोगों को इनका ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है.
इस पोस्ट को X पर देखकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा वाह क्या जुगाड़ है भाई, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आप शानदार हो. वहीं कुछ ने ऑटो ड्राइवर को सलाम किया.