menu-icon
India Daily

जरीन खान के निधन पर बॉलीवुड सदमे में, जया बच्चन से ऋतिक रोशन तक सितारों ने दी अंतिम विदाई - वीडियो वायरल

आज जरीन खान के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में डूबा है. दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी को अंतिम विदाई देने के लिए कई स्टार्स पहुंचे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Zarine Khan Funeral
Courtesy: grab

बॉलीवुड को आज एक बड़ा सदमा लगा है. दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी और सुजैन खान व जायद खान की मां जरीन खान का निधन हो गया. 81 वर्षीय जरीन लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. 7 नवंबर 2025 को मुंबई के उनके आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. समाचार फैलते ही इंडस्ट्री के तमाम सितारे संजय खान के बंगले पर पहुंचे, शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

जुहू श्मशान घाट पर दोपहर 4 बजे अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. आइए जानते हैं किस-किस ने श्रद्धांजलि दी. जरीन खान पारसी मूल की मॉडल और अभिनेत्री थीं. 1963 में आई फिल्म 'तेरे घर के सामने' में देव आनंद के साथ नजर आईं. लेकिन वह संजय खान से 1966 में शादी के बाद खान परिवार की गौरवग्राही बनी रहीं. उनकी सादगी, हंसी-मजाक और गर्मजोशी के लिए वह जानी जाती थीं.

जरीन खान के निधन पर बॉलीवुड सदमे में

संजय खान के साथ 59 साल का साथ निभाया. उनके चार बच्चे हैं - सुजैन खान (इंटीरियर डिजाइनर), सिमोन आरोरा, फराह अली खान और अभिनेता जायद खान. नौ पोते-पोतियां भी हैं. हाल ही जुलाई 2025 में उनका 81वां जन्मदिन मनाया गया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv)

सितारों की श्रद्धांजलि

फिल्म इंडस्ट्री ने एकजुट होकर परिवार का साथ दिया. ऋतिक रोशन, जो सुजैन के पूर्व पति हैं, सबसे पहले पहुंचे. अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ वह श्मशान घाट गए. दोनों ने चुपचाप श्रद्धांजलि दी. जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन के साथ संजय खान के घर पहुंचीं. मास्क पहने जया का चेहरा उदास था. दोनों ने परिवार से गले मिलकर सांत्वना दी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv)

बॉबी देओल इमोशनल नजर आए. पैपराजी के वीडियो में वह आंसू पोछते दिखे. जैकी श्रॉफ, संजय के पुराने दोस्त, भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. रकुल प्रीत सिंह, नरगिस फखरी, शबाना आजमी, नीलम कोठारी, जैकी भगनानी जैसे सितारे बंगले पर पहुंचे. टीवी स्टार अली गोनी और जैस्मिन भासिन, जो सुजैन के पार्टनर अर्सलान गोनी के भाई-भाभी हैं, भी वहां दिखे. सुजैन और जायद ने अंतिम संस्कार किया. फराह अली खान और सिमोन भी मौजूद रहीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv)

परिवार का शोक

फराह ने कुछ समय पहले मां की तारीफ में लिखा था, "मां जरीन कई रोल निभाती हैं - दयालु, मजबूत, परिवारप्रिय." जायद ने महिलाओं के दिन पर मां-बहनों को समर्पित पोस्ट किया था. सोशल मीडिया पर फैंस शोक व्यक्त कर रहे हैं. सोमवार को जेडब्ल्यू मैरियट में प्रेयर मीट होगी.