दिव्यांग कोटे से बने IAS, टेनिस खेलने और साइकलिंग करने पर उठे सवाल, अब खुद प्रफुल्ल देसाई ने दिया जवाब

IAS Praful Desai: दिव्यांग कोटे से आईएएस बने प्रफुल्ल देसाई के चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सवाल उनकी दिव्यांगता पर खड़े किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये आरोप लगाए जा रहे है कि किस तरह से उनका चयन दिव्यांग कोटे से हुआ? वह अच्छे से चल रहे हैं, साइकलिंग कर रहे हैं तो कैसे वह दिव्यांग कोटे से आईएएस बन गए? इन सभी सवालों का जवाब प्रफुल्ल देसाई ने दे दिया है.

Social Media
India Daily Live

IAS Praful Desai : आईएएस प्रफुल्ल देसाई इन दिनों चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन पर सवाल खड़े किए. किसी ने कहा कि दिव्यांग कोटे से प्रफुल्ल आईएएस कैसे बन गए? वह तो अच्छे से चल लेते हैं, साइकलिंग कर लेते हैं टेनिस खेल लेते हैं? अब इन सब सवालों का जवाब खुद IAS प्रफुल्ल देसाई ने दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर 3 फोटो शेयर करते हुए अपनी बात कही. उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह से उनका UPSC में सिलेक्शन हुआ.

मुकेश मोहन नाम के एक एक्स यूजर ने आईएएस प्रफुल्ल देसाई की दिव्यांगता पर सवाल खड़े करते हुए लिखा था- आप 2019 बैच के 532वी रैंक के साथ IAS बने प्रफुल्ल देसाई हैं. आप जब ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी गए तो आपने जाते ही 25Km ट्रैकिंग की और 30Km साइकिलिंग की.आप ऑर्थोपेडिकली हैंडिकैप्ड है. आपने ट्रेनिंग के दौरान ऐसा क्या खा लिया कि आप एकदम पहाड़ चढ़ने लगे?

अपनी साइकलिंग की तस्वीरों पर जवाब देते हुए प्रफुल्ल देसाई ने आगे लिखा- मेरे कुछ तस्वीरों में मैं साइकलिंग, ट्रैकिंग और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज करता दिख रहा हूं. यह सब हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा है. 

नॉर्मल लाइफ जीना गलत है क्या?

आईएस प्रफुल्ल देसाई ने कहा कि क्या दिव्यांग होना और फिजिकल लिमिट को पुश करके नॉर्मल लाइफ जीना गलत है? उन्होंने कहा कि उनकी सभी से विनती है कि ऐसे चीजें न शेयर करें क्योंकि जो सही में दिव्यांग है उनके परिवार वालों के इससे कष्ट होता है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार की मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए तैयार हैं.