कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आने के बाद हंगामा शुरू हो गया है. बेंगलुरु के एक मॉल में एक बुजुर्ग को एंट्री न देने के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब विरोध दर्ज कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक बुजुर्ग व्यक्ति को सिर्फ इस वजह से मॉल में नहीं घुसने दिया गया क्योंकि उन्होंने धोती पहन रखी थी. अब स्थानीय लोगों ने इस मॉल के बाहर और बेंगलुरु की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. उधर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक बुजुर्ग शख्स अपने बेटे के साथ बेंगलुरु के जीटी मॉल पहुंचे थे. सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें मॉल के गेट पर रोका. फिल्म की टिकट होने के बावजूद दोनों को अंदर नहीं जाने दिया गया. बुजुर्ग शख्स के बेटे ने सिक्योरिटी गार्ड्स से बार-बार अपील भी की लेकिन उसने एक न सुनी. सिक्योरिटी गार्ड उन दोनों को यही समझाता रहा कि मॉल की पॉलिसी के मुताबिक, कोई शख्स धोती पहनकर अंदर नहीं जा सकता है.
#WATCH | Karnataka: A group of farmers, along with pro-Kannada organisation, protests in front of GT World Mall in Bengaluru, alleging denial of entry to a farmer who was wearing 'dhoti'. pic.twitter.com/dhf6LPOou4
— ANI (@ANI) July 17, 2024Also Read
क्यों हो रहा प्रदर्शन?
इस घटना के बाद कन्नड़ संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और बेंगलुरु के जीटी वर्ल्ड मॉल के बाहर प्रदर्शन करने लगे. एक किसान कहा, 'एक किसान अंदर धोती में यहां आया इसीलिए सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका. हम इसीलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. देश में किसान सबसे पहले आता है. जो भी नेता ये शॉल पहनकर शपथ लेते हैं. आज किसान के लिए समस्या हुई है इसीलिए हम यहां आकर उनका साथ दे रहे हैं.'
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स का बेटा यह बता रहा था कि दोनों बहुत दूर से आए हैं और अब वापस जाकर कपड़े बदलकर आने का समय नहीं है. इस पर मॉल के सुपरवाइजर का कहना है कि मैनेजमेंट की ओर से सख्त निर्देश हैं कि धोती में अंदर नहीं जाने देना है. अब इसी को लेकर जमकर आलोचना की जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस की सरकार को घेरते हुए लिखा है, 'कर्नाटक सरकार के संरक्षण के तहत किसानों को गाली दी जा रही है और धोती पहनने के लिए अपमानित किया जा रहा है?'