menu-icon
India Daily

टनल के अंदर तेज रफ़्तार से गुजर रही थी कार, अचानक सड़क पर फिसली, फिर आगे जो हुआ वीडियो में देखें

शुक्रवार की देर रात मुंबई की तटीय सड़क सुरंग में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. एक खाद्य निरीक्षक की कार सड़क पर जमा पानी के कारण फिसलकर पलट गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
MUMBAI NEWS
Courtesy: x

MUMBAI NEWS: शुक्रवार की देर रात मुंबई की तटीय सड़क सुरंग में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. एक खाद्य निरीक्षक की कार सड़क पर जमा पानी के कारण फिसलकर पलट गई. इस घटना ने शहर के नए खुले तटीय मार्ग की जल निकासी व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, सौभाग्यवश इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

पुलिस के मुताबिक, विकास सोनवणे नाम के खाद्य निरीक्षक अपनी कार से हाजी अली से मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे. रात के समय सुरंग में सड़क पर पानी जमा था. सोनवणे ने जैसे ही ब्रेक लगाया, कार का ट्रैक्शन खत्म हो गया, जिसके कारण वह फिसल गई और पलट गई. सोनवणे ने बताया, "मैंने सड़क पर पानी देखकर ब्रेक लगाया, लेकिन कार अनियंत्रित हो गई. सीटबेल्ट ने मेरी जान बचाई.' सौभाग्य से, सीटबेल्ट की वजह से उन्हें केवल मामूली चोटें ही आईं. 

यातायात पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस ने कार को हटाने में मदद की और सोनवणे को सुरक्षित बाहर निकला. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई की, जिससे यातायात व्यवधान को जल्दी नियंत्रित कर लिया गया.'' इस घटना से कुछ समय के लिए सुरंग में यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो गया. 

कोई बड़ा नुकसान नहीं

पुलिस ने पुष्टि की है कि इस हादसे में सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. साथ ही, इस मामले में कोई प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज नहीं की गई है. सोनवणे की कार का निरीक्षण किया गया और उसे मौके से हटा लिया गया.