menu-icon
India Daily

Google Gurugram Office Viral Video: शिवांगी ने दिखाई गूगल की अनोखी दुनिया, जहां खाने के बाद शॉर्ट नैप लेना है आम बात, देखें वीडियो

गूगल के ऑफिस में काम करने का अलग ही मजा है. लेकिन हाल ही में गुरुग्राम के गूगल ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान और थोड़े जल भी रहे हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
google office viral video
Courtesy: social media

Google Gurugram Office Viral Video: शिवांगी गुप्ता नाम की एक महिला ने गूगल ऑफिस का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. शिवांगी, जो शांतनु और निखिल में एक डिजाइनर हैं, ने इंस्टाग्राम पर गूगल ऑफिस की अपनी यात्रा का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में गूगल में काम करने वाले लोगों की दिनचर्या दिखाई गई है, जो आम ऑफिस से बिल्कुल अलग है.

वीडियो में शिवांगी कहती हैं... 'आज, मैं आपको गूगल ऑफिस घुमाती हूं.' 'मैं सुबह 9:20 बजे ऑफिस पहुंची और सीधे माइक्रो किचन में चली गई.' 'मैं अपना केबल लाना भूल गई थी, इसलिए टेक वेंडिंग मशीन पर गई,' उन्होंने कहा. 'मैंने जल्दी से अपनी रोज की कॉफी ली, जिसके बाद मैं आने वाले प्रोजेक्ट पर सोचने के लिए गेम रूम में चली गई. फिर मैंने अपने ईमेल चेक करने के लिए एक खाली कमरा ढूंढा.' 'फिर लंच का समय हो गया.

मैंने कॉन्टिनेंटल खाना खाया और यहां का खाना इतना अच्छा है कि इस पर एक अलग वीडियो बनाया जा सकता है. लेकिन गूगल में लंच अभी भी सबसे अच्छी बात नहीं है, क्योंकि खाने के बाद मैंने जो झपकी ली, उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. फिर मैं तरोताजा होकर उठी और ईमेल देखने लगी,' शिवांगी कहती हैं. 'आखिरकार, मैं अपना दिन बहुत आराम से खत्म कर रही हूँ (जैसा कि वह मसाज चेयर पर आराम करती हैं). मैं कल ऑफिस आने का इंतजार नहीं कर सकती,' उन्होंने आगे कहा.

गूगल ऑफिस का वायरल वीडियो

ऑफिस में माइक्रो-किचन से लेकर पूल टेबल वाले गेम रूम तक, यह जगह किसी आलीशान जगह से कम नहीं लग रही थी. वीडियो के ऑनलाइन अपलोड होने के बाद, इसे 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कई तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने कहा, 'इतना मजा तो मैंने अपनी ट्रिप पर भी नहीं किया,' जबकि दूसरे ने कहा, "यह जगह किसी सपने की तरह लगती है.' एक यूजर ने कहा, 'मुझे गूगल में होना चाहिए,' जो बिल्कुल सही बात है.