Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में इस समय हर कोई बप्पा के आने का जश्न मना रहा है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी 2025 मनाई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर, सलमान ने खान परिवार के उत्सव की एक झलक दिखाते हुए एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की है. सलमान खान और उनके परिवार के बाकी सदस्यों ने अपनी बहन अर्पिता खान के घर पर पूजा की जो काफी शानदार लग रहा है.
क्लिप की शुरुआत गणपति की एक मूर्ति की झलक से होती है, जिसे फूलों से सजाया गया था. सबसे पहले, सलमान की मां सलमा खान ने आरती की, उसके बाद उनके पिता-गीतकार सलीम खान ने बप्पा की आरती उतारी. जैसे ही बैकग्राउंड में गणपति का गाना बजता है, आरती की थाल सलमान के हाथ में आती है और वह आरती करते हैं. शेयर की हुई तस्वीरों में सलमान खान ने काली शर्ट और बेज रंग की पैंट पहनी हुई थी.
सलमान के भाई-बहन और उनके परिवार के बाकी सदस्यों ने भी पूजा की. अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, अलीज़ेह अग्निहोत्री, अयान अग्निहोत्री, अर्पिता, आयुष शर्मा, आहिल शर्मा और आयत शर्मा भी बप्पा की इस आरती में शामिल हुए.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 27, 2025Also Read
बॉलीवुड के पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी अपने दोनों बच्चों के साथ सलमान खान के घर इस उत्सव का हिस्सा बने हैं. वीडियो का आखिर में गणपति की मूर्ति के नजदीकी दर्शन के साथ हुआ. पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान खान ने कोई कैप्शन शेयर नहीं किया है.
काम की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर में नजर आए थे. इसमें रश्मिका मंदाना भी थीं. एक्टर अब अपूर्व लाखिया की डायरेक्टेड बैटल ऑफ गलवान में एक भारतीय सेना के जवान की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
इस समय, बॉलीवुड के भाईजान टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं. शो की थीम, 'घरवालों की सरकार', शो में एक नया राजनीतिक पहलू लेकर आ रही है, जो प्रतियोगियों के सत्ता संघर्ष और गठबंधनों को खेल के केंद्र में रखती है. यह शो रात 9 बजे JioHotstar पर स्ट्रीमिंग और रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है.