चीन में हीटवेव महामारी बनकर आई है. भीषण लू में लोगों का हाल बेहाल है. पेड़-पौधे, इंसान-जानवरों से लेकर अब इनका असर बेजान चीजों पर भी पड़ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी कारें नजर आ रही हैं, जो गुब्बारे जैसी फूली हुई नजर आ रही हैं. लोगों का कहना है कि हीटवेव की वजह से कारों का आकार ऐसा बदला कि ये प्रेग्नेंट नजर आने लगीं.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से कारों की प्रोटेक्टिव लेयर फूलती चली जा रही है और कारों की फिल्म ही गुब्बारे में बदल जा रही है. ये दावे गलत नहीं हैं, ऐसा सच में चीन में कुछ जगहों पर हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसी की कार नजर आ रही है. कार की बोनट ही प्रेग्नेंट नजर आ रही है. उसकी प्रोटेक्टिव लेयर इतनी फूल गई है कि जरा सा धक्का भी धमाका कर सकता है.
कुछ गाड़ियों में अल्ट्रा वायरस (UV) से बचाने के लिए प्रोटेक्टिंग परत लगी होती है. अगर बहुत तेज गर्मी हो, हीटवेव हो तो ऐसा हो सकता है कि ये पर्तें फूल जाएं. ये पर्तें कुछ उन्हीं वजहों से फूली होंगी. चीन में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से हालात बेकाबू हैं. कार की बॉडी पर एक प्रोटेक्टिव फिल्म होती है, जो भीषण गर्मी की वजह से फूल भी सकती है.
अधिक तापमान होने पर ऐसा हो सकता है. ये गाड़ियों पर बुलबुले की शक्ल में हो रहा है. चीन के लोग अपनी कारों में हो रहे इस बदलाव की वजह से परेशान हैं. नई-नई गाड़ियां खराब हो रही है.6 अगस्त को इन वीडियोज को शेयर किया गया है. इसे लाखों लोग देख रहे हैं. यूवी प्रोटेक्टिव लेयर का ऐसा हश्र किसी ने सोचा नहीं होगा.
🥵 China's heatwave 'inflates cars'
— Sputnik (@SputnikInt) August 8, 2024
With record high temperatures in China, the protective films on car paints are blowing up, leading people to call them "pregnant cars."
Video from social media pic.twitter.com/AJOxu5HZNa
चीन की इन कारों की तस्वीरों को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि चीन अपनी कारों की बॉडी पर पैसे खर्च नहीं करता है, तभी कारें प्रेग्नेंट हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि दिन के उजाले में अगर चीनी माल खरीदोगे तो ऐसा ही हश्र होगा. एक यूजर ने लिखा कि इन गुब्बारों को फोड़ने की कोशिश भी मत कीएगा. आपको पता भी है कि इनमें जहरीली गैस भरी हो सकती है. एक यूजर ने सवाल किया कि कैसे इन्हें सामान्य किया जा सकता है.
डिसक्लेमर: इंडिया डेली लाइव, इन वायरल वीडियोज और दावों की पुष्टि नहीं करता है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!