menu-icon
India Daily

अब सूर्य से जगमग होगा उत्तर प्रदेश का हर घर, 30 हजार 'सूर्य मित्र' साकार करेंगे सपना

Uttar Pradesh Surya Mitras: उत्तर प्रदेश का अब हर घर सौर उर्जा से रोशन होगा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरे प्रदेश के घरों को सौर उर्जा से रोशन करने के लिए 30 हजार सूर्य मित्र को नियुक्त करने जा रही है. ये सूर्य मित्र प्रदेश के हर घर में सोलर पैनल इंस्टॉल करेंगे. इसके लिए सूर्य मित्रों को बकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी. पिछले साल प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरुआत हुई थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Uttar Pradesh surya mitras
Courtesy: social media

Uttar Pradesh Surya Mitras: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 30000 युवाओं को 'सूर्य मित्र' के रूप में ट्रेंड करने की योजना बना रही है. पिछले साल फरवरी में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरुआत के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 25 लाख से ज़्यादा सोलर पैनल लगाए हैं. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लक्ष्य देश भर में एक करोड़ सोलर रूफटॉप लगाना है.

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (UPNEDA) के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उत्तर प्रदेश में हर घर में सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सौर ऊर्जा क्षेत्र में कुशल श्रमिकों की काफी जरूरत होगी. अधिकारी ने बताया कि इसके लिए राज्य एजेंसी ने जिला केंद्रों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में 30000 'सूर्य मित्रों' को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है.

राष्ट्रीय सौर उर्जा मिशन ने तैयार की योजना की रूपरेखा

अधिकारी ने कहा कि इस कुशल जनशक्ति को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन ने एक योजना की रूपरेखा तैयार की है. अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 3,000 से अधिक युवाओं ने सौर परियोजनाओं के लिए ट्रेनिंग कोर्स पूरा कर लिया है और कहा कि यह प्रशिक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के हर घर में सौर पैनल लगाने के सपने को तेजी से हासिल करने के लिए एक ठोस प्रयास है.

तीन महीने के 'सूर्य मित्र' कार्यक्रम में 600 घंटे का व्यापक प्रशिक्षण शामिल है, जिसमें कक्षा निर्देश, व्यावहारिक प्रयोगशाला कार्य, सौर फोटोवोल्टिक प्रौद्योगिकी संयंत्रों का प्रदर्शन, नौकरी पर प्रशिक्षण और सॉफ्ट स्किल और उद्यमिता विकास शामिल है.

सूर्य मित्र बनने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता

कार्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए और इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर या शीट मेटल वर्कर के रूप में आईटीआई प्रमाणन होना चाहिए. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, उन्हें रोजगार हासिल करने में सहायता प्रदान की जाती है.

यूपीनेडा के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 18 लाख से अधिक घरों की छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए पंजीकरण पूरा हो चुका है, जबकि लगभग दो लाख अतिरिक्त घरों के लिए आवेदन जमा किए गए हैं. सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने नेट बिलिंग/नेट मीटरिंग प्रणाली शुरू की है. इसके अलावा, यूपीनेडा ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख घरों की छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए टाटा समूह के साथ साझेदारी की है, जिसकी पहल हाल ही में वाराणसी से शुरू हुई है.
 

सम्बंधित खबर