Christmas 2025

भयानक सींगे, चमकती लाल रगं की नाक, क्रिसमस के मौके पर एमिरेट्स की फ्लाइट ने इंटरनेट में लगा दी 'आग', देखें रोमांच से भरा वीडियो

क्रिसमस 2025 से पहले एमिरेट्स ने अपने एयरबस A380 को फेस्टिव लुक में पेश किया है. Sleigh 380 नाम से वायरल हुए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, लेकिन साथ ही सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े हुए.

Ai
Babli Rautela

क्रिसमस 2025 से पहले एमिरेट्स ने यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक अनोखा तोहफा पेश किया है. एयरलाइन ने अपने सुपरजंबो Airbus A380 को फेस्टिव रेनडियर लुक में दिखाया है, जिसे Sleigh380 नाम दिया गया है. यह वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.

इस फेस्टिव वीडियो में A380 के नाक वाले हिस्से को चमकती लाल नाक के साथ दिखाया गया है, जो मशहूर रेनडियर रूडोल्फ की याद दिलाता है. इसके ऊपर बड़े भूरे रंग के सींग लगाए गए हैं. जहां ये सींग विमान की बॉडी से जुड़ते हैं, वहां एक सजावटी माला भी नजर आती है. पूरा लुक किसी उड़ते हुए सांता स्लेज जैसा दिखाई देता है.

दुबई एयरपोर्ट से उड़ान की तैयारी

इंस्टाग्राम रील में यह विमान दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी करता दिखाया गया है. वीडियो के मुताबिक यह विमान सांता के सबसे अच्छे यात्रियों के लिए तोहफों से भरा हुआ है. ग्राउंड स्टाफ को एल्व्स के रूप में दिखाया गया है, जो स्लेज पर गिफ्ट लोड करते नजर आते हैं. इसके बाद विमान रनवे पर दौड़ता है और सर्दियों के आसमान में गायब हो जाता है.

इन चर्चाओं के बीच एमिरेट्स ने साफ किया कि Sleigh380 का यह वीडियो AI से नहीं बनाया गया है. एयरलाइन ने बताया कि यह पूरी तरह CGI तकनीक से तैयार किया गया है. इसके लिए एमिरेट्स ने डिजिटल आर्टिस्ट मुस्तफा एलडियास्टी के साथ काम किया, जिन्हें 100 Pixels के नाम से भी जाना जाता है. एयरलाइन के अनुसार वीडियो का हर फ्रेम डिजिटल आर्टिस्ट के साथ मिलकर हाथ से तैयार किया गया है.