menu-icon
India Daily

कैमरे में कैद हुआ दो शेरों के बीच महासंग्राम, दोनों की दहाड़ से गूंज उठा गिर का जंगल, वीडियो देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेर आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो गुजरात के प्रसिद्ध गिर जंगल का बताया जा रहा है.

Anuj
Edited By: Anuj
Two lions fight in Gir forest, video viral

शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और इसका कारण उसकी ताकत, साहस और क्षेत्र पर अधिकार की भावना है. शेर आमतौर पर अकेले नहीं रहते, बल्कि झुंड में रहना पसंद करते हैं. इस झुंड को 'प्राइड' कहा जाता है. हर प्राइड का अपना एक निश्चित इलाका होता है, जिसे वे अपना घर मानते हैं. इस इलाके में शेरनियां शिकार करती हैं, जबकि शेर पूरे झुंड और क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाता है.

दो शेरों के बीच लड़ाई

शेर अपने इलाके को लेकर बेहद सतर्क और संवेदनशील होते हैं. अगर कोई दूसरा शेर उनके क्षेत्र में घुसने की कोशिश करता है, तो वह इसे अपनी सत्ता के लिए खतरा मानते हैं. ऐसे में शेरों के बीच भिड़ंत होना कोई नई बात नहीं है. अपने झुंड और इलाके की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. यही कारण है कि जंगल में कई बार शेरों के बीच जोरदार लड़ाइयां देखने को मिलती हैं. 

प्रसिद्ध गिर जंगल का वीडियो आया सामने

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेर आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो गुजरात के प्रसिद्ध गिर जंगल का बताया जा रहा है. गिर का जंगल एशियाई शेरों के लिए जाना जाता है और यहां बड़ी संख्या में शेर पाए जाते हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो ताकतवर शेर आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर पूरी ताकत से हमला कर रहे हैं.

लोगों को रोमांचित कर रहा वीडियो

वीडियो में शेरों की दहाड़ इतनी तेज है कि मानो पूरा जंगल गूंज उठा हो. दोनों शेर बार-बार एक-दूसरे पर झपटते हैं, पंजों से वार करते हैं और अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करते हैं. उनकी आंखों में गुस्सा और शरीर की फुर्ती यह साफ दिखा रही है कि यह कोई मजाक नहीं, बल्कि वर्चस्व की असली लड़ाई है. इस दृश्य को जंगल सफारी पर आए पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर लोगों को रोमांचित कर रहा है.

साम्राज्य को लेकर टकराव

गिर के जंगलों में इस तरह की घटनाएं कभी-कभार देखने को मिल जाती हैं. शेरों के बीच क्षेत्र और साम्राज्य को लेकर टकराव उनकी प्राकृतिक आदत का हिस्सा है. जब कोई शेर दूसरे के इलाके में घुसता है, तो टकराव लगभग तय हो जाता है. ऐसी लड़ाइयों में अक्सर ताकतवर शेर जीत जाता है, जबकि कमजोर शेर को पीछे हटना पड़ता है.

जंगल के जीवन में संघर्ष

यह वीडियो न सिर्फ शेरों की ताकत और साहस को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि जंगल का जीवन कितना संघर्ष भरा होता है. यहां हर दिन जीवित रहने और अपने अधिकार को बनाए रखने के लिए जानवरों को संघर्ष करना पड़ता है. यही जंगल का नियम है, जहां केवल मजबूत ही टिक पाता है.