Groom Checking Trading App: शादी का दिन दूल्हे और दुल्हन के लिए सबसे खास होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो दूल्हे के फोकस को देखकर आपको चौंका सकता है. इस वीडियो में, दूल्हा मंडप में बैठा हुआ है और उसकी नजरें शादी के बजाय अपने फोन की स्क्रीन पर हैं.
वीडियो में दूल्हा सुंदर शेरवानी पहने हुए शादी की तैयारियों में बैठा है, लेकिन वह अपने फोन पर ट्रेडिंग डैशबोर्ड देख रहा है. ये वीडियो किसी ने गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड किया था. जैसे ही कैमरा दूल्हे के फोन की स्क्रीन पर जूम करता है, दिखता है कि वह स्टॉक मार्केट की उठापटक पर ध्यान दे रहा है.
Also Read
- Aadhaar Card Update: 10 साल से नहीं किया है आधार अपडेट तो 14 दिसंबर से पहले कर लें ये काम, फिर देने होंगे पैसे
- सात साल की प्रियंका चोपड़ा को भेजा ऐसी जगह...,आज भी अपने फैसले को याद कर पछताती हैं एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा
- Acer Hybrid MiniLED TV Launch: बाप रे बाप! ₹1,39,999 में लॉन्च हुआ Acer 4K टीवी, ऐसा भी क्या है खास
इस वीडियो को कैप्शन दिया गया, 'POV: आप शादी करने जा रहे हैं लेकिन आपका दिमाग खुली ट्रेडिंग पोजीशन पर है.' इंस्टाग्राम यूजर @tradingleo.in ने इस वीडियो को शेयर किया है और अब तक इस वीडियो को 12.4 मिलियन लोगों ने देखा है. करीब 4 लाख लोग इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर चुके हैं.
कुछ यूजर्स ने कहा, 'केवल असली ट्रेडर्स ही इसे समझ सकते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'शादी एक दिन की चीज है, लेकिन ट्रेडिंग हमेशा रहती है.' वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'एक बार ट्रेडर, हमेशा ट्रेडर.' यह वीडियो शादी के दिन दूल्हे के दिमाग में ट्रेडिंग की दुनिया की झलक दिखाता है, और सोशल मीडिया पर लोगों के बीच हंसी-मजाक का कारण बन गया है.