menu-icon
India Daily

‘भारत न जाएं क्योंकि...’: अमेरिकी पर्यटक का इंस्टाग्राम रील वायरल, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ‘यह बिल्कुल सच है’

अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में जन्मी क्रिस्टन दिल्ली में अपने पति और चार बच्चों के साथ रहती हैं. वे स्काईफिश डेवलपमेंट नामक व्यवसाय चलाते हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Dont go to India because American tourists Instagram reel goes viral

अमेरिकी पर्यटक क्रिस्टन फिशर का एक इंस्टाग्राम रील भारत के अनुभवों को बयां करता हुआ वायरल हो गया है. 15 जून को पोस्ट किया गया यह वीडियो अब तक 18 लाख बार देखा जा चुका है.

अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में जन्मी क्रिस्टन दिल्ली में अपने पति और चार बच्चों के साथ रहती हैं. वे स्काईफिश डेवलपमेंट नामक व्यवसाय चलाते हैं. अपनी इंस्टा रील में उन्होंने लिखा, “मुझसे सीख लें...भारत न जाएं क्योंकि यह आपका जीवन हमेशा के लिए बदल देगा. आप अद्भुत लोगों से मिलेंगे, स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे, शानदार दृश्य देखेंगे और समृद्ध संस्कृति व इतिहास का अनुभव करेंगे. आप शायद कभी वापस न जाना चाहें.”

उन्होंने आगे कहा, “भारत ने मेरा दिल हमेशा के लिए जीत लिया है, और यह आपका भी जीत सकता है. यह एक खूबसूरत और जीवन बदलने वाला स्थान है. मैं चार साल पहले आई थी और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.”

रिवर्स साइकोलॉजी ने जीता दिल

क्रिस्टन ने “भारत न जाएं” कैप्शन का उपयोग करके उल्टा मनोविज्ञान अपनाया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. एक विदेशी यात्री ने कमेंट किया, “यह बिल्कुल सच है! मैं जब गया तो वापस नहीं आना चाहता था!” एक अन्य ने कहा, “मुझे यह देश और इसके लोग बहुत पसंद हैं.” एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक ने लिखा, “2018 में मैं 3 महीने के लिए आया और जाने के समय रोया. 2019 में केरल में घर खरीदा और 2021 में वहां रहने चला गया. मैं भारत की सैर करता रहता हूं और अपनी रिटायरमेंट को बेहद पसंद करता हूं.”

भारत में असाधारण जीवन

क्रिस्टन ने 22 जून को एक अन्य वीडियो में कहा, “मैंने अमेरिका में सामान्य जीवन के बजाय भारत में असाधारण जीवन चुना.” उन्होंने लिखा, “आप क्या चुनेंगे? मुझे पता था कि मैं अपने जीवन की दिशा चुन सकती हूं. मैं अमेरिका में सामान्य जीवन चुन सकती थी या कुछ साहसिक और असाधारण कर सकती थी. हमने चार साल पहले अपने परिवार को भारत स्थानांतरित किया और हमें इसका जरा भी पछतावा नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले चार सालों में मैंने अद्भुत लोग, अविश्वसनीय स्थान और शानदार भोजन का अनुभव किया. भारत ने मेरा जीवन हमेशा के लिए बदल दिया, और मैं अब पहले जैसी नहीं हूं. आपके पास केवल एक जीवन है, आप इसे कैसे जिएंगे?”