menu-icon
India Daily

Manu Bhaker के बगल में पन्नी ओढ़कर कौन बैठा? सब हैं हैरान

Independence Day 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले परिसर में आयोजित हुए समारोह में पेरिस ओलंपिक के मेडलिस्ट भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शूटर मनु भाकर के पास एक शख्स पन्नी ओढ़कर बैठा है. इसे लेकर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर ये कौन है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Who is person sitting covered polythene Side Of Manu Bhaker
Courtesy: Twitter

Independence Day 2024: देश 15 अगस्त यानी आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया और 103 मिनट का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले एथलीटों का उत्साहवर्धन किया और मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. इस कार्यक्रम से एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे लेकर फैंस हैरान हैं.

दरअसल, दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में पेरिस ओलंपिक में जलवा दिखाने वाले एथलीट भी शामिल हुए. ये सभी खिलाड़ी बतौर गेस्ट पहुंचे थे. इस कार्यक्रम से एक फोटो सामने आई है, जिसमें मनु भाकर हॉकी खिलाड़ियों के साथ बैठी हैं. सबकी नजर उनके बाजू में बैठे उस शख्स पर अटक गई है, जिसने पन्नी ओढ़ रखी है. उसका चेहरा नहीं दिख रहा. ऐसे में फैंस यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर यह शख्स कौन है.

आखिर कौन है ये शख्स?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा 'ये जो भी है इसका अभी उद्घाटन होना बाकी है, इसलिए चेहरा ढका हुआ है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'बाकी सब ठीक है, लेकिन ये मनु भाकर के बगल में कौन बैठा है.? एक यूजर ने बताया कि ये ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबजोत सिंह हैं.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन बढ़िया रहा, हालांकि वो पिछले गेम्स के अपने रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया. इस बार भारत के खाते में 6 मेडल आए. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा 'मैं 140 करोड़ लोगों की ओर से सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं. हम नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेंगे. आने वाले दिनों में, टीमें पेरिस में पैरालंपिक के लिए रवाना होंगी. मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देना चाहता हूं.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीते.

पेरिस ओलंपिक में इस बार भारत के 6 मेडल रहे. जिसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल है. इस बार मनु भाकर, स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह, अमन सहरावत और नीरज चोपड़ा ने पदक दिलाया. भारत अब तक इन गेम्स में कुल 41 मेडल जीत चुका है.