Girl Doing Dance On Pushpa 2 Songs: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के बाद से ही शानदार रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. पहले ही दिन इसने राम चरण और जूनियर एनटीआर की हिट फिल्म 'आरआरआर' और कन्नड़ सुपरस्टार यश की 'KGF 2' को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा, इसने 7 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म के गाने हर किसी को खूब पसंद और लोग रील बनाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
इसी बीच खूबसूरत डांस करती हुई छोटी बच्ची का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई उसके डांस की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो में छोटी बच्ची 'पुष्पा 2' के गाने 'किसीक' पर डांस करती नजर आ रही है.
Also Read
- IND vs AUS 3rd Test: मोहम्मद सिराज ने खुलेआम की ऐसी शरारत, विराट कोहली के हाथों Marnus Labuschagne हुए कैच आउट
- शख्स ने बजाया ऐसा गाना, बेली डांस करने लगे कुत्ते; वायरल वीडियो देख लोगों ने कहा- '...मालकिन ने सिखाया होगा'
- Margashirsha Purnima 2024: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न; सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
फिल्म 'पुष्पा 2' काफी चर्चा में है और इस फिल्म का गाना भी 'kissik' काफी चर्चा में बना हुआ है. इस वायरल वीडियो में आप एक छोटी बच्ची को 'कीसीक' गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं. इस बार छोटी बच्ची के चेहरे पर शानदार एक्सप्रेशंस और क्यूट डांस देखकर नेटीजन भी हैरान रह गए हैं. छोटी बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा..
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adorable_aanyaa अकाउंट पर शेयर किया गया है और इसे तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज, डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''वह एक प्यारी परी है'. दूसरे यूजर ने कहा, ', 'वह बहुत प्यारी है'. तीसरे यूजर ने कहा, 'क्यूट डांस'. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'छोटी हीरोइन'.