Teacher Dancing In Classroom Video: सोशल मीडिया पर हम हर दिन कई वीडियो वायरल होते देखते हैं. कई वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखकर लोगों को मजा आ जाता है. वीडियो में कभी लोग मेट्रो में डांस करते हैं, कभी सार्वजनिक जगहों पर, कभी सड़कों पर. इसी बीच एक टीचर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. अब तक हमने स्कूल टीचर्स के स्कूल में पढ़ाते हुए देखा होगा लेकिन फिलहाल एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
इस समय सोशल मीडिया पर एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोई स्टूडेंट नहीं बल्कि टीचर क्लास में डांस करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो एक कॉलेज का है. इसमें टीचर क्लासरूम में अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं. कॉलेज की लड़कियां आसपास खड़ी होकर डांस कर रहे टीचर की सराहना कर रही हैं.
Also Read
वीडियो में टीचर 'पटेल जी...' नाम के गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @vishoo_50 से शेयर किया गया है और इस वीडियो का कैप्शन दिया गया है 'आज की मैडम'. इस वीडियो को लगभग 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट किया,'हमारी क्लास में भी ऐसी मैडम होनी चाहिए थीं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छा डांस मैडम'. तीसरे व्यक्ति ने कमेंट किया, 'शानदार'