menu-icon
India Daily

तलाक की खबरों के बीच दुबई में छाई ऐश्वर्या राय, नाम से हटाया 'बच्चन' सरनेम, वीडियो देख फैंस हैरान

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब एक बार फिर हाल ही में दुबई में हुए एक कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय का नाम स्क्रीन पर बच्चन के नाम के बिना दिखाया गया था. लोगों ने तुरंत इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया की यह सोचकर किया गया है या कोई गलती थी.

babli
Edited By: Babli Rautela
तलाक की खबरों के बीच दुबई में छाई ऐश्वर्या राय, नाम से हटाया 'बच्चन' सरनेम, वीडियो देख फैंस हैरान
Courtesy: Instagram

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बहुमुखी खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं, जिनकी अदाएं, अभिनय कौशल और बुद्धिमत्ता की बराबरी कोई नहीं कर सकता. खूबसूरत एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'और प्यार हो गया' से की थी. उसके बाद, उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और उन्होंने अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया. एक्ट्रेस ने 2007 में अपने प्यार अभिषेक बच्चन से शादी की और 2011 में इस जोड़े को आराध्या के माता-पिता बने का आशीर्वाद मिला.

ऐश्वर्या राय ने नाम से हटाया 'बच्चन' सरनेम

बता दें की, पिछले कुछ सालों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस जोड़े में से किसी ने भी इस पर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन ने लोगों के प्रश्न चिह्न लगाकर फैलाई गई पूरी तरह से 'असत्य' और 'अटकलें' की निंदा की. हालांकि, चर्चा अक्सर किसी न किसी कारण से भड़क जाती है, और ऐसा ही हुआ, जैसा कि हाल ही में दुबई में हुए एक कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय का नाम स्क्रीन पर बच्चन के नाम के बिना दिखाया गया था. लोगों ने तुरंत इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया की यह सोचकर किया गया है या कोई गलती थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @aish__a31

दुबई में ग्लोबल वूमेन फोरम में ऐश्वर्या राय

ग्लोबल वूमेन फोरम 2024 से ऐश्वर्या के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. वीडियो में ऐश्वर्या मंच की शोभा बढ़ाते हुए और दर्शकों को संबोधित करते हुए साझेदारी, नवाचारों और मजबूत संकल्प की शक्ति के बारे में बात करती नजर आ रही है. इसके अलावा, इस दिन उनका लुक चर्चा का विषय बन गया और नेटिजन्स काफी समय बाद एक्ट्रेस के नए लुक को देख खुश हुए.

ग्लोबल वूमेन फोरम 2024 में अपनी उपस्थिति के लिए, ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक नीले रंग की ड्रेस पहनी थी जिसमें एक ट्रेल था. ऐश्वर्या ने इसे कढ़ाई वाली जैकेट के साथ पेयर किया था. उन्होंने बोल्ड आई मेकअप और न्यूड टोन वाली लिपस्टिक का विकल्प चुना. इस बार ऐश्वर्या अपने सिग्नेचर हेयरस्टाइल को छोड़कर साइड-पार्टेड ओपन हेयर का विकल्प चुनती नजर आईं.