menu-icon
India Daily

'ये देश 2050 में जी रहा', शख्स ने हथेली स्कैन कर किया पेमेंट, इंटरनेट पर छाया चीन का तकनीकी चमत्कार

China Viral Video: पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर ने किराने की दुकान पर पाम पेमेंट तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दोस्तों का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं. आइए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर.

India Daily Live
'ये देश 2050 में जी रहा', शख्स ने हथेली स्कैन कर किया पेमेंट, इंटरनेट पर छाया चीन का तकनीकी चमत्कार
Courtesy: Instagram

China Palm Payment: हाल के वर्षों में, चीन ने तकनीकी क्षेत्र में बेमिसाल प्रगति की है. विशेष रूप से बुनियादी ढांचे और पेमेंट सिस्टम में. अब, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो जिसमें चीन की तकनीकी प्रगति का सबसे बड़ा उदाहरण दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाया है कि कैसे एक नई पाम पेमेंट ने लोगों की खरीदारी के तरीके को बदल दिया है. यूजर्स इस वायरल वीडियो देखकर हैरान हैं और इस तकनीक की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर राणा हमजा सैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जो चीन के झूझोउ शहर में का है. इस वीडियो में सैफ और उनके दोस्त एक स्थानीय किराना स्टोर पर जाते हैं, जहां वे हथेली स्कैन करके खरीदारी करते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सैफ का एक दोस्त इस अत्याधुनिक पेमेंट सिस्टम का उपयोग करता है, जिससे ग्रुप के अन्य सदस्य हैरान रह जाते हैं.

'चीन 2050 में जी रहा..'

सैफ ने वीडियो में समझाया कि अगर किसी व्यक्ति की हथेली रेजिस्ट्रेशन है, तो वह चीन में कहीं भी अपने हथेली से पेमेंट कर सकता है. सफल लेन-देन के बाद, दोस्तों का रिएक्शन शानदार होती है. वीडियो का कैप्शन है, 'चीन 2050 में जी रहा है,' यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक नौ मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इंटरनेट यूजर्स ने इस वीडियो पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह भविष्य है. मुझे विश्वास नहीं होता कि हम इसे आज देख रहे हैं.' दूसरे ने टिप्पणी की, 'चीन हमेशा प्रौद्योगिकी में एक कदम आगे रहता है - क्या अविश्वसनीय सिस्टम है!' एक और यूजर ने कहा, 'इससे जीवन बहुत आसान हो जाएगा. मुझे उम्मीद है कि यह विश्व स्तर पर फैलेगा.'

पहले भी देखी गई थी तकनीक

सिर्फ सैफ का वीडियो ही इस तकनीक के प्रति उत्साह को नहीं दर्शाता. इससे पहले, RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे पाम पेमेंट तकनीक चीन में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को सरल बना रही है. गोयनका के वीडियो में एक महिला बीजिंग मेट्रो में इस सिस्टम का उपयोग कर रही थी, जिसने दर्शाया कि कैसे वह बिना किसी क्यूआर कोड या कार्ड के अपने हाथों से भुगतान कर सकती है.