नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन के आरोप में TMC सांसदों डेरेक ओ'ब्रायन और महुआ मोइत्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बता दें कि शताब्दी रॉय और कीर्ति आजाद समेत TMC सांसदों को पुलिस ने मौके से हटा दिया है. सभी सांसद शाह के ऑफिस के बाहर नारे लगा रहे थे.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, "हम बीजेपी को हराएंगे. देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस सांसद के साथ कैसा बर्ताव कर रही है." इसके अलावा TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, "आप देख रहे हैं कि यहां सांसदों के साथ क्या हो रहा है."
TMC सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि ईडी गलत तरीके से थापे मार रही है और यह चुनाव जीतने की अलोकतांत्रिक कोशिश है. इस तरह से बीजेपी चुनाव नहीं जीतेगी. वहीं, TMC सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि उन्होंने कल ईडी की टीम भेजी थी. इन्हें सभी कुछ चुनाव के समय ही ध्यान आता है.चुनाव जीतने के लिए ED, CBI की टीमें भेजते हैं, लेकिन वो चुनाव नहीं जीतेंगे.
#WATCH | Delhi | TMC MP Satabdi Roy says, "...They sent the team of ED yesterday and they remember everything during the time of elections...They send the teams of ED, CBI during the elections just to win, but they won't win the elections..." https://t.co/7B5PYqbnYa pic.twitter.com/S4wQjVjCSK
— ANI (@ANI) January 9, 2026
डेरेक ओ'ब्रायन और महुआ मोइत्रा को हिरासत में लेने के बाद TMC ने एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में पार्टी ने कहा, यह किस तरह का घमंड है? क्या अब आप लोकतंत्र को कुचलने के लिए अपने दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल चुने हुए प्रतिनिधियों पर हमला करने के लिए कर रहे हैं? क्या आपके भारत में असहमति को इसी तरह चुप कराया जाता है? मान लीजिए, आप घबराए हुए हैं! आप पर और आपकी पुलिस पर शर्म आती है. साथ ही कहा जितना भी हमला करो, फिर से जीतेगा बंगाल. यहां देखें पूरा पोस्ट-
What kind of arrogance is this, @AmitShah ?
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 9, 2026
Are you now using your Delhi Police to assault elected representatives just to crush democracy? Is this how dissent is silenced in your India?
Admit it, YOU ARE RATTLED!
First, the shameless misuse of the ED. Now, an attack on the… pic.twitter.com/EMapOqkgKh
TMC का आरोप है कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले 8 TMC सांसदों ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया जा रहा है.