मुंबई: हॉलीवुड की सबसे बड़ी पार्टी कहे जाने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 83वां संस्करण 11 जनवरी 2026 को होने वाला है. इस बार के समारोह में भारतीय ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस प्रेजेंटर के रूप में स्टेज पर नजर आएंगी. गोल्डन ग्लोब्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर प्रेजेंटर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें प्रियंका का नाम शामिल होने से भारतीय फैन्स काफी खुश हैं.
प्रियंका हॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ अवॉर्ड्स पेश करेंगी. इस साल प्रेजेंटर्स की लिस्ट बेहद स्टार-स्टडेड है. इसमें जॉर्ज क्लूनी, जूलिया रॉबर्ट्स, मिला कुनिस, एना डी आर्मास, जेनिफर गार्नर, माइली साइरस, मैकॉले कुलकिन, स्नूप डॉग, पामेला एंडरसन, ओरलैंडो ब्लूम, मेलिसा मैकार्थी, क्वीन लतीफा और जो क्राविट्ज जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा अमांडा सेफ्रेड, आयो एडेबिरी, क्रिस पाइन, कोलमेन डोमिंगो, डायने लेन, हेली स्टेनफेल्ड, केविन हार्ट, लालिसा मैनोबल (ब्लैकपिंक की लिसा), काइरा सेडविक, वांडा साइक्स और विल अर्नेट भी अवॉर्ड्स देने स्टेज पर आएंगे.
More #GoldenGlobes presenters just dropped! 👀
— Golden Globes (@goldenglobes) January 8, 2026
Don’t miss the 83rd Annual Golden Globes LIVE this Sunday at 8 ET | 5 PT @CBS and @paramountplus! pic.twitter.com/1pjcckCQAE
समारोह की होस्ट एक बार फिर कॉमेडियन निकी ग्लेसर होंगी, जो पिछले साल की तरह मजेदार जोक्स और कमेंट्री से माहौल को हल्का रखेंगी. यह अवॉर्ड शो फिल्म, टीवी और इस बार पहली बार पॉडकास्ट कैटेगरी में बेस्ट परफॉर्मेंस को सम्मानित करेगा. नॉमिनेशंस में कई बड़ी फिल्में जैसे 'वन बैटल आफ्टर अनदर', 'सेंटिमेंटल वैल्यू' और 'सिनर्स' आगे हैं.
प्रियंका चोपड़ा के लिए यह एक और बड़ा मौका है. वे हॉलीवुड में अपनी मजबूत जगह बना चुकी हैं और जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी. फैंस को उम्मीद है कि प्रियंका रेड कार्पेट पर अपना ग्लैमरस लुक दिखाएंगी और स्टेज पर धमाकेदार अंदाज में अवॉर्ड्स पेश करेंगी.
यह अवॉर्ड शो अमेरिका में 11 जनवरी को शाम 8 बजे ET (सुबह 6:30 बजे IST, 12 जनवरी) से CBS चैनल पर लाइव आएगा. अमेरिका में इसे Paramount+ पर स्ट्रीम भी किया जा सकता है. भारत में लाइव ब्रॉडकास्ट की जानकारी जल्द आएगी, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देखने का ऑप्शन मिल सकता है. यह शाम ग्लैमर, सरप्राइज और इमोशंस से भरी होगी. प्रियंका की मौजूदगी से भारतीय दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-कौन से सितारे गोल्डन ग्लोब अपने नाम करते हैं.