Shubhman Gill: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. बहुत कम समय में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली है. उन्हें अगला विराट कोहली भी कहा जा रहा है. गिल 25 साल की उम्र में कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं. तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस के लिए एक स्पेशल वीडियो मैसेज दिया है. जिसमें उन्होंने अपना व्हाट्सएप नंबर भी बताया, जहां आप मैसेज के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं.
Shubman is waiting, Titans FAM… Fire away with your questions! 🥳
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) September 8, 2024
Send 'Hi Shubman' on +919512045648 🙌#AavaDe pic.twitter.com/AEg9LpqZee
कहां से आते हैं शुभमन गिल?
शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फिरोजपुर में 8 सितंबर 1999 को हुआ था. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 का विश्वकप भी जिताया है. जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी एंट्री हुई. आईपीएल में गिल गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2024 में पहली बार कप्तानी की थी.
Here's wishing Shubman Gill a very happy birthday 👏 🎂#TeamIndia | @ShubmanGill pic.twitter.com/4jllMQH30X
— BCCI (@BCCI) September 8, 2024
कैसा है शुभमन गिल का क्रिकेट करियर?