Year Ender 2025

सांपों ने डंसा, मच्छरों ने काटकर किया लहुलुहान फिर भी कुएं में गिरी महिला की 54 घंटों बाद किस 'चमत्कार' से बची जान

Viral News: साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, 13 सितंबर को महिला जंगल में टहलते समय गहरे कुएं में गिर गई. उसके परिवार ने अगले दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई और जिनजियांग रुइटोंग ब्लू स्काई आपातकालीन बचाव केंद्र की एक टीम ने थर्मल इमेजिंग ड्रोन की मदद से उसे ढूंढ निकाला.

X-Grok
Princy Sharma

Woman Trapped In Well: चीन के फुजियान प्रांत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां क्वानझोउ में 48 वर्षीय चीनी महिला को एक पुराने और सांप और मच्छरों से भरे कुएं में जा गिरी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, 13 सितंबर को महिला जंगल में टहलते समय गहरे कुएं में गिर गई. उसके परिवार ने अगले दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई और जिनजियांग रुइटोंग ब्लू स्काई आपातकालीन बचाव केंद्र की एक टीम ने थर्मल इमेजिंग ड्रोन की मदद से उसे ढूंढ निकाला.

बचाव अभियान 15 सितंबर को शुरू हुआ. इस बीच, किन 54 घंटे से ज्यादा समय तक कुएं की दीवार से चिपकी रही और पूरी तरह से थक गई. उसे मच्छरों से भी जूझना पड़ा और पानी के सांपों ने उसे काट लिया. बचावकर्मियों ने किन को पानी में डूबते हुए पाया. 

हाथ गंभीर रूप से घायल

उन्होंने 15 सितंबर को झाड़ियां हटाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला. सौभाग्य से, किन तैर सकती थी, इसलिए उसने दीवार में लगे एक पत्थर को पकड़ लिया और तैरती रही. हालांकि, लगभग दो दिनों तक चले इस कष्टदायक अनुभव के दौरान, उसके हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें छाले पड़ गए.

सांपों से भरे कुएं में महिला

SCMP के अनुसार किन ने कहा, 'कई बार मैं पूरी तरह टूट चुकी थी. कुएं का तल अंधेरा था, मच्छरों से भरा हुआ था और पास में कुछ पानी के सांप तैर रहे थे. एक बार तो एक पानी के सांप ने मेरे हाथ में काट भी लिया. सौभाग्य से, वह जहरीला नहीं था और मैं बच गई.'

महिला ने क्या कहा? 

महिला ने आगे कहा, 'कई बार मैंने हार मानने के बारे में सोचा, लेकिन फिर मैंने अपनी 70 वर्षीय मां, 80 वर्षीय पिता और अपनी बेटी, जिसने अभी-अभी कॉलेज जाना शुरू किया था, के बारे में सोचा. अगर मैं उन्हें पीछे छोड़ दूंगी तो उनका क्या होगा?' उन्हें तुरंत जिनजियांग सिटी अस्पताल ले जाया गया और फिर इलाज के लिए क्वानझोउ फर्स्ट हॉस्पिटल भेज दिया गया. किन की दो पसलियां टूट गईं और फेफड़ों में हल्की खराबी आ गई. रिपोर्टों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.