menu-icon
India Daily

Elon Musk Net Worth: एलन मस्क ने फिर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बने

Elon Musk Net Worth: एलन मस्क ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. फोर्ब्स के अनुसार, टेस्ला के सीईओ लगभग 500 अरब डॉलर की कुल संपत्ति तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Elon Musk
Courtesy: X (Twitter)

Elon Musk Net Worth: एलन मस्क ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. फोर्ब्स के अनुसार, टेस्ला के सीईओ लगभग 500 अरब डॉलर की कुल संपत्ति तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए. फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर्स ट्रैकर के अनुसार, उनकी संपत्ति अब 500.1 अरब डॉलर हो गई है. आपको बता दें कि मस्क ने पिछले दिसंबर में 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था. दूसरे स्थान की बात करें तो दूसरे स्थान पर लैरी एलिसन रहे जो मस्क से 150 अरब डॉलर पीछे हैं. अब मस्क दुनिया के पहले खरबपति बनने के करीब हैं.

अगर एकदम सही समय की बात की जाए तो बुधवार दोपहर 3:30 बजे ईस्टर्न टाइम तक टेस्ला के शेयरों में लगभग 4% की वृद्धि हुई. इससे मस्क की कुल संपत्ति में अनुमानित 9.3 अरब डॉलर की वृद्धि हुई. कंपनी का मार्केट कैप्टिलाइजेशन दिसंबर के अपने ऑल टाइम हाई लेवल के 10% के अंदर वापस आ गया है, टेस्ला में मस्क की 12% हिस्सेदारी की वैल्यू अब 191 अरब डॉलर है.

कौन हैं मस्क के बाद लिस्ट में: 

मस्क की आधे ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति में टेस्ला का योगदान अकेला नहीं है. 2002 में बनी उनकी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स का मूल्य अब 400 बिलियन डॉलर आंका गया है, जो पिछले दिसंबर में 350 बिलियन डॉलर था. बता दें कि मस्क के पास स्पेसएक्स में अनुमानित 42% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत लगभग 168 बिलियन डॉलर है. 

सिर्फ यही नहीं, इसके बाद मार्च में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ xAI के विलय से बनी उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेंचर, xAI होल्डिंग्स, की वैल्यू 113 बिलियन डॉलर आंका गई है. इसमें मस्क के पास कंपनी का लगभग 53% हिस्सा है, जिसकी कीमत 60 बिलियन डॉलर है.

क्या मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर:

मार्च 2020 में उनकी कुल संपत्ति केवल 24.6 बिलियन डॉलर थी. अगस्त 2020 तक, टेस्ला के बढ़ते शेयरों ने उन्हें इतिहास का ऐसा पांचवा व्यक्ति बना दिया जिसके पास 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.  जनवरी 2021 में, मस्क लगभग 190 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने. मस्क की संपत्ति का यह सिलसिला नवंबर 2021 में 300 अरब डॉलर और दिसंबर 2024 में 400 अरब डॉलर के साथ जारी रहा. अगर ऐसा ही चलता रहा तो एलन मस्क मार्च 2033 तक दुनिया के पहले खराबपति बन सकते हैं.