menu-icon
India Daily

'मुझे घर जाना है...', IRCTC की साइट ठप होने से दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए तरस रहे लोग, Memes के जरिए किया दर्द बयां!

Diwali 2025: आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के अनुसार, IRCTC पोर्टल के बंद होने की शिकायतें सुबह 10 बजे के आसपास तेजी से बढ़ीं. यूजर्स ने बताया कि वे लॉग इन नहीं कर पा रहे थे, पेमेंट नहीं कर पा रहे थे या बुकिंग पूरी नहीं हो रही थी

auth-image
Edited By: Princy Sharma
IRCTC Website Down
Courtesy: X

IRCTC Website Down: कुछ ही दिनों दिवाली और छठ पूजा का त्योहार दस्तक देने वाला है. परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए सभी लोग घर जाने की योजना कर रहे हैं. लेकिन ट्रेन टिकट बुकिंग में भारी उछाल के कारण शुक्रवार सुबह IRCTC की वेबसाइट क्रैश हो गई जिसके कारण हजारों यूजर्स  निराश हो गए.

आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के अनुसार, IRCTC पोर्टल के बंद होने की शिकायतें सुबह 10 बजे के आसपास तेजी से बढ़ीं. यूजर्स ने बताया कि वे लॉग इन नहीं कर पा रहे थे, पेमेंट नहीं कर पा रहे थे या बुकिंग पूरी नहीं हो रही थी क्योंकि वेबसाइट पर एक एरर मैसेज दिखाई दे रहा था जैसे की 'सेवा अनुरोधों के कारण सर्वर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है.' कई लोग तंग आकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं इन पोस्ट पर.

यह व्यवधान तत्काल टिकट बुकिंग के खुलने के समय हुआ, जिसमें आमतौर पर ट्रैफिक बढ़ जाता है क्योंकि यात्री आखिरी समय में त्योहारों के लिए सीटों की होड़ में लग जाते हैं.  अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह व्यवधान एक साथ बुकिंग अनुरोधों की भारी संख्या के कारण हुआ है.
 

सम्बंधित खबर