menu-icon
India Daily

दुर्घटना का शिकार हुए कॉल ऑफ ड्यूटी के निर्माता, फरारी से नियंत्रण खोने के बाद मौत; वीडियो आया सामने

वीडियो गेम जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे लोकप्रिय गेम के निर्माता और मशहूर गेम डेवलपर विंस ज़ैम्पेला की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसकी पुष्टि गेमिंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स ने की.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Call of duty co-creator dies- India daily
Courtesy: @Reducecryptotax X account

नई दिल्ली: वीडियो गेम जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे लोकप्रिय गेम के निर्माता और मशहूर गेम डेवलपर विंस ज़ैम्पेला की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह दुर्घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लॉस एंजिल्स के उत्तर में एक पहाड़ी सड़क पर हुई. बता दें गेमिंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स ने इसकी पुष्टि की. स्थानीय टीवी चैनल एनबीसी4 के मुताबिक, ज़ैम्पेला अपनी फेरारी कार चला रहे थे, तभी वाहन अचानक सड़क से बाहर निकल गया. 

कंक्रीट बैरियर से टकराई गाड़ी

कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल ने बताया कि कार एक कंक्रीट बैरियर से टकरा गई और फिर उसमें आग लग गई. हादसे में कार चला रहे व्यक्ति और एक अन्य यात्री की जान चली गई। दोनों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

अपनी आंखो से इस मंजर को देखे व्यक्तियों ने इसका एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें पहाड़ी सड़क पर खड़ी चेरी-लाल रंग की फेरारी को आग की चपेट में देखा जा सकता है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

गेमिंग दुनिया में बड़ा नाम थे ज़ैम्पेला

विंस ज़ैम्पेला को वीडियो गेम इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली लोगों में गिना जाता था. उन्होंने कई ऐसे गेम बनाए, जिसने  दुनियाभर के करोड़ों लोगो को जोड़ा. कॉल ऑफ ड्यूटी आज भी हर महीने 100 मिलियन से ज्यादा लोग खेलते हैं.

उन्होंने 1990 के दशक में शूटर गेम्स के डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2002 में उन्होंने इन्फिनिटी वार्ड स्टूडियो की सह-स्थापना की और 2003 में कॉल ऑफ ड्यूटी को लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई. इतना ही नहीं उनके नाम कई और उपलब्धियां हैं. 

इंडस्ट्री ने जताया शोक

उनके मौत पर इंडस्ट्री ने शोक जाहिर किया. इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स ने अपने बयान में कहा कि यह एक बेहद दुखद क्षति है और कंपनी ज़ैम्पेला के परिवार और उनके चाहने वालों के साथ खड़ी है. कंपनी के अनुसार, वीडियो गेम इंडस्ट्री पर उनका प्रभाव बहुत गहरा रहा और उनके काम ने आधुनिक गेमिंग को नई दिशा दी.