menu-icon
India Daily

'अंडरगारमेंट्स आयरन करती हैं', महंगाई पर बोलने आए थे ट्रंप; पत्नी मेलानिया का जिक्र कर फंस गए राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. नॉर्थ कैरोलिना में दवाओं की कीमतों पर बात करते हुए ट्रंप ने अचानक अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के अंडरगारमेंट्स का जिक्र कर दिया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Trump Sparks Controversy After Mentioning Melanias Undergarments During Inflation Speech
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: ये क्या बोल गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं उनके हालिया बयान के बाद लोग कह रहे हैं. अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक रैली चर्चा का केंद्र बन गई. नॉर्थ कैरोलिना में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रंप को महंगाई और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बोलना था. लेकिन भाषण के दौरान ट्रंप का बयान अचानक निजी दायरे में चला गया.

उनकी टिप्पणी ने न केवल वहां मौजूद लोगों को चौंकाया बल्कि राजनीतिक बहस को भी नया मोड़ दे दिया. लोग जमकर सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं. 

रैली का मुद्दा बदला, भाषण की दिशा भी बदली

नॉर्थ कैरोलिना की इस चुनावी रैली में ट्रंप का मुख्य एजेंडा महंगाई, दवाओं की बढ़ती कीमतें और आर्थिक नीतियां थीं. शुरुआत में उन्होंने इन्हीं विषयों पर बात की. लेकिन कुछ ही देर में भाषण का रुख बदल गया और चर्चा आर्थिक मुद्दों से हटकर निजी टिप्पणियों तक पहुंच गई.

FBI छापे का जिक्र करते हुए दिया बयान

अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने अगस्त 2022 में मार-ए-लागो स्थित अपने आवास पर हुई एफबीआई की तलाशी का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि इस कार्रवाई में संघीय एजेंट मेलानिया ट्रंप की अलमारी तक पहुंच गए थे. ट्रंप ने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया.

मेलानिया की आदतों पर टिप्पणी

ट्रंप ने आगे कहा कि मेलानिया अपने सामान को बेहद सलीके से रखती हैं. ऐसा लगता है शायद वो उन्हें आयरन करके रखती है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी के अंडरगारमेंट्स तक पूरी तरह फोल्ड और व्यवस्थित होते हैं. इस टिप्पणी ने वहां मौजूद लोगों को असहज कर दिया और भाषण का माहौल बदल गया.

सोशल मीडिया पर बयान हुआ वायरल

रैली खत्म होते ही ट्रंप का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. कई यूजर्स ने इसे राष्ट्रपति पद की गरिमा से जुड़ा मुद्दा बताया. वहीं कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह की निजी बातें क्यों कही गईं.

राजनीतिक हलकों में भी शुरू हुई चर्चा

ट्रंप के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है. विपक्षी दलों ने इसे गैर जरूरी और गैर जिम्मेदाराना करार दिया. वहीं समर्थकों का कहना है कि ट्रंप अक्सर अपने अंदाज में बात करते हैं.

सम्बंधित खबर