menu-icon
India Daily

'हम चाहे जितने बड़े हो जाएं...', स्कूटर पर बैठे बच्चे को अपने हाथों से खाना खिलाती मां का क्यूट वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक प्यारा और भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मां बेटे को अपने हाथों से खाना खिलाती दिख रही है, जबकि बेटा स्कूली यूनिफॉर्म में स्कूटर पर बैठा नजर आ रहा है. वीडियो में मां का स्नेह और बच्चे की मासूम प्रतिक्रिया साफ झलक रही है. इसे देखकर दर्शकों को अपने माता-पिता की यादें ताजा हो गई.

Anuj
Edited By: Anuj
Cute Mother-Son Video Goes Viral

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक प्यारा और भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मां बेटे को अपने हाथों से खाना खिलाती दिख रही है, जबकि बेटा स्कूली यूनिफॉर्म में स्कूटर पर बैठा नजर आ रहा है. वीडियो में मां का स्नेह और बच्चे की मासूम प्रतिक्रिया साफ झलक रही है. इसे देखकर दर्शकों को अपने माता-पिता की यादें ताजा हो गई हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन लिखा गया है कि हम चाहे जितने बड़े हो जाएं, माता-पिता की नजर में हम हमेशा छोटे बच्चे ही रहते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 🌷 (@rakshyyyyyyyy)

मां का स्नेह और देखभाल

वीडियो में दिख रहा है कि एक मां स्कूटर पर बैठे हुए बेटे को अपने हाथों से खाना खिला रही है. बच्चा स्कूल जाने के लिए तैयार है और हेलमेट पहने एक वयस्क के पीछे बैठा है. मां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि उसका बेटा घर से निकलने से पहले पूरी तरह से खाना खा ले.

खेल-खेल में खाना खिलाना

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, मां बच्चे को खेल-खेल में खाना खिलाती रहती हैं. बच्चा भी मजाकिया चेहरे बनाते हुए प्रतिक्रिया देता है. यह दृश्य साफ तौर पर माता-पिता के स्नेह और बच्चों की मासूमियत को दर्शाता है.

अलविदा कहने का प्यारा अंदाज

वीडियो के अंत में बच्चा अपनी मां को हाथ हिलाकर और हवा में किस देकर अलविदा कहता है. मां भी स्नेहपूर्वक उसका जवाब देती हैं. यह दृश्य दर्शकों के दिलों को छू गया और सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से अधिक लाइक्स और 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इसे देखकर भावुक प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि मेरी मां भी ऐसा करती थीं, यह हमेशा याद रहेगा.

भावनाओं की गहराई

कई लोगों ने इसे 'दिल को छू लेने वाला', 'नॉस्टैल्जिक', और 'घर की याद दिलाने वाला' बताया है. कुछ यूजर्स ने साझा किया कि उनके माता-पिता भी उन्हें कभी-कभी इस तरह खाना खिलाते हैं. यह क्लिप माता-पिता के अनमोल स्नेह और बच्चों के लिए उनकी चिंता की याद दिलाता है.
 

सम्बंधित खबर