menu-icon
India Daily
share--v1

बर्तनों से कभी बना रोबोट तो कभी बनाई बाइक, शख्स के अजीबोगरीब कारनामे को देख पकड़ लेंगे माथा!

Funny Trending Video: सोशल मीडिया पर एक शख्स काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह व्यक्ति घर में मौजूद चीजों से कभी कपड़े तो कभी बाइक बनाकर मजेदार वीडियो बनाता है. शख्स ने इन वीडियो को देख लोग खूब मजे ले रहे हैं. व्यक्ति के सभी वीडियो पर हजारों व्यूज आए हैं. कुछ वीडियो में व्यक्ति बर्तन की मदद से रोबोट बना है किसी में बर्तन और सिलेंडर से बाइक बनाई है.

auth-image
India Daily Live
Funny Viral Video
Courtesy: Social Media

Funny Viral Video: आजकल लोग फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. कई बार तो कुछ लोग अजीबोगरीब फैशन स्टाइल की मदद लेते हैं. वहीं कुछ लोग बर्तन, पत्ते या झाडू की मदद से खुद को अजीबोगरीब तरीके से ढक लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स वायरल हो रहा है जो घर में मौजूद चीजों से कभी कपड़े तो कभी बाइक बना कर मजेदार वीडियो बनाता है.

यह शख्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट dialog_superstar_28 पर ऐसे कई अजीबोगरीब वीडियो शेयर किए हैं. शख्स के इंस्टाग्राम पर 720K फॉलोअर्स हैं. व्यक्ति के सभी वीडियो को हजारों लोग देखते हैं. आइए नजर डालते हैं इस शख्स के कुछ वीडियो पर

इस वीडियो में देख सकते हैं कि व्यक्ति ने गैस स्टोव और पानी के ड्रम से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनाया है. वीडियो में व्यक्ति इसे पियानो बजाने का नाटक कर रहा है. अचानक से एक युवक लड़की बनकर आता है मजेदार अंदाज में नाचने शुरू कर देता है.

शख्स ने एक और हटके वीडियो बनाया है. इस रील में सिलेंडर, साइकल और स्टील के मटके से यूनिक अंदाज में शख्स ने बाइक बनाई है. वीडियो को देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "थैंक्स भाई अच्छी गाड़ी बनाई है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई मेरा सिलेंडर कब देगा".

इस वीडियो में व्यक्ति ने बर्तनों को टेप की मदद से अपने शरीर पर चिपकाया है. इसे रील को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "रोबोट वीडियो" . शख्स इस रील में रजनीकांत की फिल्म रोबोट का एक डायलॉग पर एक्टिंग कर रहा है.

व्यक्ति से हर एक वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं . यूजर्स इन वीडियो को देखकर खूब हंस भी रहे हैं. इस वीडियो में व्यक्ति ने मजेदार अंदाज में झाडू से माइक और मटके से तबला बनाया है. रील में शख्स मजेदार अंदाज में गाना गा रहा है.

 

 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!