Animal Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक बंदर और काले सांप की हैरतअंगेज दोस्ती दिखाई गई है. वीडियो में बंदर सांप को गले में डालकर पूरी बेफिक्री से बैठा हुआ नजर आ रहा है. सांप बार-बार फुफकार रहा है, लेकिन बंदर के चेहरे पर डर का नामोनिशान नहीं दिख रहा है. इस अनोखी केमिस्ट्री ने दर्शकों को हैरान कर दिया है.
यह अद्भुत वीडियो Ashwini Yadav नाम के एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो के साथ लिखा गया कैप्शन कहता है, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं ये कैसे हो गया? माना कि दोनों दोस्त बन गए हैं, लेकिन अगर गलती से सांप का दंश लग गया तो फिर क्या होगा?'
मैं समझ नहीं पा रहा हूँ ये कैसे हो गया ? चलो माना कि दोनों दोस्त बन गए हैं लेकिन फिर भी अगर ग़लती से भी साँप का दंश लग गया तो फिर..???
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) December 3, 2024
ये सब सम्भव कैसे है? बंदर इतना फ्रेंडली कैसे है साँप से? pic.twitter.com/UPSnvVZftE
वीडियो में दिख रहा है कि बंदर खेत में बैठा है और उसके गले में रस्सी बंधी हुई है. उसके पास ही एक काला सांप अपने फन को फैलाकर फुफकार रहा है. हैरानी की बात यह है कि बंदर बिना डरे सांप को बार-बार उठाकर अपने गले में डाल रहा है. उनकी इस दोस्ती में एक खास केमिस्ट्री नजर आ रही है, जो देखने वालों को रोमांचित कर रही है.
यह वीडियो सिर्फ मनोरंजक नहीं है, बल्कि यह एक बड़ा संदेश भी दे रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'प्रीत ना जाने जात-कुजात,' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'जानवर इंसानों से लाख गुना बेहतर होते हैं'. ऐसे कई अटपटे रिएक्शन इस वीडियो में देखने को मिले.
यह वीडियो 3 दिसंबर को अपलोड किया गया था और अब तक इसे 1 लाख 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखकर लोग ना सिर्फ हैरान हैं, बल्कि यह सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि जानवरों के रिश्ते इंसानों की तुलना में कहीं ज्यादा सहज और सच्चे हो सकते हैं.