बांग्लादेश में एक बड़े फैसले के तहत, देश की करेंसी नोटों से शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटाई जाएगी. यह निर्णय मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के निर्देश पर लिया गया है. बांग्लादेश बैंक ने घोषणा की है कि 20, 100, 500 और 1000 टका के नए नोटों की प्रिंटिंग शुरू हो चुकी है. इन नोटों पर शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर की जगह धार्मिक स्थलों, बंगाली परंपराओं और हाल ही में हुए जुलाई प्रदर्शन के दौरान बनाए गए "ग्रैफिटी" को स्थान दिया जाएगा.
शेख मुजीबुर रहमान के बारे में
शेख मुजीबुर रहमान, जिन्हें "बंगबंधु" के नाम से भी जाना जाता है, बांग्लादेश के संस्थापक नेताओं में से एक हैं. वे देश की आजादी के संघर्ष का चेहरा रहे हैं और बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री भी थे. उनकी तस्वीर को करेंसी नोटों से हटाना एक ऐतिहासिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.
अंतरिम सरकार का कदम
यह फैसला शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के कुछ महीनों बाद आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम राजनीतिक संतुलन बनाने और यूनुस के नेतृत्व में नई सरकार के नजरिए को दर्शाने के लिए उठाया गया है.
छह महीने में जारी होंगे नए नोट
बांग्लादेश बैंक की प्रवक्ता और कार्यकारी निदेशक हुस्नआरा शिक्खा ने बताया कि नए नोटों की छपाई काफी हद तक पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ये नए नोट अगले छह महीनों में बाजार में उपलब्ध होंगे."
राजनीतिक और सांस्कृतिक संदेश
नए नोटों में शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर की जगह धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों को शामिल करना, सरकार की राजनीतिक प्राथमिकताओं और सांस्कृतिक जुड़ाव को प्रदर्शित करता है. हालांकि, यह फैसला जनता और राजनीतिक विशेषज्ञों के बीच चर्चा और विवाद का विषय बन सकता है.