सोशल मीडिया पर आए दिन नए वीडियो वायरल होते रहते हैं, और इन वीडियो में कुछ खास ही बात होती है जो उन्हें वायरल बना देती है. हाल ही में, अहमदाबाद, गुजरात की एक छोटी सी लड़की, आन्या राहुल पटेल ने सनम पुरी के हिट गाने "ये रातें ये मौसम" पर अपने अद्भुत एक्सप्रेशंस के साथ इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. इस मासूम की क्यूटनेस और एक्सप्रेशंस ने लोगों का दिल छू लिया और वीडियो वायरल हो गया.
सरलता में बसी थी मासूमियत
वायरल वीडियो ने मचाई धूम
आन्या का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सितंबर में पोस्ट किया गया था, लेकिन आज भी यह वीडियो लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इस वीडियो में आन्या लाल रंग के को-ऑर्ड सेट में बैठी हैं, उनके बाल खुले हुए हैं, और वह अपनी प्यारी सी मुस्कान और दिलचस्प एक्सप्रेशंस के साथ गाने का लुत्फ उठा रही हैं. वीडियो में वह सनम पुरी के गाने "ये रातें ये मौसम" की धुन पर भावनाओं को बेहद अच्छे से व्यक्त कर रही हैं. उनकी मासूमियत और एक्सप्रेशंस ने उसे एक अनोखा आकर्षण दिया.
वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और 50,000 से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को देखकर दिल खोलकर तारीफ की है. कमेंट्स में लोग इस वीडियो को देखकर 'हार्ट' और 'फायर' इमोजी भेज रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मिल रही है सराहना
आन्या के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी है. लोग उनकी भावनाओं के प्रभावी प्रदर्शन और गाने से जुड़ने की अद्भुत क्षमता की सराहना कर रहे हैं. उन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में गाने से अपनी भावनाओं को इस तरह व्यक्त किया कि वह एक स्टार की तरह चमक उठी हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आन्या के परिवार को भी सराहना मिल रही है, जो उनकी मासूमियत और प्रतिभा को समर्थन दे रहे हैं.