menu-icon
India Daily

BPSC 70th CCE Prelims Admit Card 2024 के इंतजार पर लगेगा लगाम, तारीखों का एलान, यहां जानें प्रोसेस

BPSC 70वीं CCE प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी होने की तिथि घोषित कर दी गई है. आधिकारिक सूचना यहां दी गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
BPSC 70th CCE Prelims Admit Card 2024
Courtesy: Pinteres

BPSC 70th CCE Prelims Admit Card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से  BPSC 70वीं CCE प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. एडमिट कार्ड आप कब डाउनलोड कर पाएंगे इसके तारीखों का ऐलान कर दिया है.

जो उम्मीदवार संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आधिकारिक सूचना देख सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस

आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि बीपीएससी 70वीं सीसीई एडमिट कार्ड 6 दिसंबर, 2024 को जारी होगा. एडमिट कार्ड को उम्मीदवार यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC 70th CCE Prelims Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें

  1. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
  4. सबमिट पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  5. एडमिट कार्ड को सही से चेक कर उसे डाउनलोड कर लें.
  6. आगे आपको इसकी जरुरत पड़ सकती है इसलिए अच्छा होगा कि एक हार्ड कॉपी अपने पास निकाल कर रख लें.
  7. परीक्षा केंद्र कोड आपको 10 दिसंबर 2024 से डैशबोर्ड पर मिल जाएगा. 

याद रखने योग्य मुख्य बिंदु

परीक्षा अवधि: प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे लंबी होगी.

प्रश्न पत्र प्रारूप: इसमें सामान्य अध्ययन से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (बहुविकल्पीय) शामिल होंगे.

अंकन योजना: प्रभावी ढंग से तैयारी करने के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को अवश्य पढ़ें.

ले जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित वस्तुएँ अवश्य लानी चाहिए;
  2. प्रवेश पत्र: BPSC 70वीं CCE प्रारंभिक प्रवेश पत्र 2024 की एक मुद्रित प्रति.
  3. फोटो पहचान प्रमाण: सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस.
  4. पासपोर्ट साइज फोटो: कम से कम दो हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहले ही पहुंच जाएं. देर से आने वालों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.